280 कर्मियों को सिखाई गिनती


बीबीएन — पहली मार्च से शुरू होने वाली छठी आर्थिक गणना के सफल क्रियान्वयन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला संख्या अधिकारी एसजे भटनागर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में आर्थिक गणना की सूचना एकत्रित करने हेतु विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस कार्य के लिए नालागढ़ ब्लाक की 69 पंचायतों के लिए 222 प्रगणक तथा 58 पर्यवेक्षक लगाए गए है। यह प्रशिक्षण जिला संख्या अधिकारी एसजे भटनागर, सहायक अनुसंधान अधिकारी राकेश कुमार, आर्थिक सलाहकार प्रदीप चौहान तथा अन्य सह कर्मचारियों द्वारा दिया गया। जिला संख्या अधिकारी एसजे भटनागर ने बताया कि जिला सोलन में 2356 गांव व आठ शहरांे मंे लगभग 1,23,353 परिवार हैं, जो विभिन्न आर्थिक क्रिया-कलापांे द्वारा जिले के आर्थिक उत्पाद और सेवा प्रवाह में अपना योगदान देते हुए जिले की आर्थिक प्रगति व विकास में यहायक हैं। इस आर्थिक गणना के तहत जिले के भौगोलिक क्षेत्र के अंदर सभी उद्यमों और उसमें प्राप्त रोजगार की गणना की जाएगी। अर्थव्यवस्था के संगठित व असंगठित दोनांे ही क्षेत्रों के समस्त उद्यमों और उनमें उपलब्ध रोजगार की गणना भावी योजनाओं के लिए एक लाभप्रद व उत्तम आंकड़ों का आधार प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रगणकांे द्वारा प्रत्येक मकान व आवास में जाकर इनके परिवारों द्वारा चलाए जा रहे उद्यमों के विषय में सूचना एकत्र करेंगे। उन्होंने बताया कि छठी आर्थिक गणना का कार्य एक मार्च, 2013 से होना है, इसके लिए 831 प्रगणकांे तथा 312 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/280-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%a4%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews