नगरोटा बगवां — क्षेत्र के मस्सल गांव में बुधवार रात को राकेश कुमार (सेठू) की संदिग्ध मौत से उसका हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। राकेश के घर में बुधवार देर रात से ही मातम का माहौल है, जहां एक ओर बूढ़ी मां गीता देवी व पत्नी सुकंद्रा की चीखें तो दूसरी ओर राकेश के दो नन्हे-नन्हे बेटे रिश्व (10) व रितेश (सात) शायद यही सोच रहे थे कि क्या सचमुच उनके पिता अब कभी घर नहीं लौटेंगे। उन्होंने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि होश संभालने से पहले ही उनके सिर से बाप का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ जाएगा। ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रहे राकेश के परिवार पर तो मानों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हो। गांव से महज एक किलोमीटर की दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिले राकेश के शव ने जहां हजारों सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र कितना मजबूत है इसकी भी पोल खोल डाली है। राकेश की मां और पत्नी इस हादसे से गहरे सदमें में चली गई हैं, वहीं घर में मौजूद दो नन्हे बच्चे घर में लोगों की भीड़ क्यों लगी है यह समझ नहीं पा रहे हैं। रिशव और रितेश अभी भी घर के दरवाजे की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं कि शायद देर से ही सही काम के लिए निकले उनके पिता घर वापस आ जाएं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b0/
Post a Comment