शिमला—हिमाचल में खाद्यान्नों की 42000 मिट्रिक टन अतिरिक्त भंडारण क्षमता के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार व भारतीय खाद्य निगम संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। केंद्रीय खाद्य मंत्री केवी थॉमस तथा प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री जीएस बाली में गुरुवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गेहूं की तुलना में चावल की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक निर्णय लिया गया। श्री बाली ने कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कम्प्यूटरीकरण पर 19.5 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रेम कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक बीसी बडालिया तथा केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be/
Post a Comment