बिलासपुर — बिलासपुर शहर में राहगीरों ने पैसों व दस्तावेजों से भरा बैग उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। जानकारी के अनुसार मेन मार्केट में सब्जी की दुकान करने वाले भगत राम पुत्र राम दास निवासी कोसरियां-दनोह दुकान बंद करके घर जा रहा था। उनके पास जरूरी दस्तावेजों और हजारों की नकदी से भरा हुआ बैग भी था। रिक्शा में घर जाते हुए रास्ते में ही गिर गया। इसी दौरान नरेश कुमार पुत्र स्व. प्रकाश चंद निवासी गांव राजपुरा और आरक्षी-चालक जयपाल कालेज चौक के पास से जा रहे थे। अचानक उनकी नजर बैग पर पड़ी। जब उन्होंने बड़ी बैग को खोला तो उसमें कुछ जरुरी दस्तावेज और करीब 28 हजार रुपए की राशि भी थी। उन्होंने गुरुवार को उस बैग को पुलिस अधीक्षक के सुपुर्द कर दिया। सूचना देने पर भगत राम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। दस्तावेजों के आधार पर यह पुष्टि हुई की बैग भगत राम का है। इसके बाद पुलिस ने बैग को भगत राम के सुपुर्द कर दिया गया। बहरहाल नरेश कुमार और आरक्षी जयपाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%97%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87/
Post a Comment