2500 छात्रों का भविष्य दांव पर

जाहू — हिमाचल ओपन स्कूल के तहत होने वाली वार्षिक परीक्षा देने से 2500 से अधिक विद्यार्थी वंचित रह जाएंगे। क्योंकि ओपन स्कूल की विवरणिका के साथ कोई भी परीक्षा फार्म न होने से विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए हैं। इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय व एनआईओएस की विवरणिकाओं में परीक्षा फार्म साथ में सलंग्न किया जाता है। ओपन स्कूल व प्रदेश में स्थापित परीक्षा केंद्रों द्वारा ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा फार्म भरने व अन्य जानकारी के लिए कोई पत्राचार न के बराबर है, जिसका खमियाजा बच्चों को परीक्षा से वंचित होकर भरना पड़ सकता है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार देश के विभिन्न शिक्षा बोर्डों की तर्ज पर ओपन स्कूल आनन-फानन में शुरू कर दिए, परंतु बच्चों की सुविधा के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाए। इस संबंध में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सहायक सचिव व ओपन स्कूल के एसओएस जीएल वर्मा ने बताया कि लगभग 2500 बच्चों के परीक्षा फार्म नहीं मिले हैं और न ही उनके अनुक्रमांक भेजे गए हैं। बच्चों की इस समस्या के समाधान के लिए बोर्ड चेयरमैन व प्रदेश सरकार ही निर्णय ले सकती है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/2500-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%aa%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews