दो अरब के लेनदेन पर लगेगी ब्रेक

हमीरपुर — केंद्र सरकार की कुछ नीतियों के विरोध व मांगों को लेकर 20 फरवरी से दो दिवसीय हड़ताल पर उतर रहे समस्त बैंक कर्मचारियों के चलते अकेले हमीरपुर में दो अरब रुपए के लेनदेन का कारोबार ठप हो जाएगा। हालांकि लोगों की सुविधा के लिए कर्मचारी मंगलवार के दिन ही सभी एटीएम को धन से भर देंगे, लेकिन एटीएम में यदि 20 फरवरी के दिन ही राशि खत्म हो गई तो 21 फरवरी के दिन की हड़ताल का असर दोगुना साबित हो जाएगा। हड़ताल के चलते जहां व्यापारी वर्ग को भी नुकसान पहुंचेगा, वहीं शेयर बाजार को भी झटका लगेगा। सीटू के बैनर तले होने वाली इस हड़ताल में समस्त बैंक कर्मचारी व अधिकारी वर्ग शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। मांगें नहीं मानने पर इस हड़ताल का असर लोगों के जीवन को भी अस्त-व्यस्त कर देगा। हमीरपुर के बैंकों में होने वाले एक दिन के कारोबार पर ध्यान दिया जाए, तो स्टेट बैंक आफ पटियाला की समस्त शाखाआें में प्रतिदिन करीब 25 करोड़, स्टेट बैंक आफ इंडिया की समस्त शाखाआें में करीब 35 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक की समस्त शाखाआें में करीब 35 करोड़ जबकि कांगड़ा बैंक, यूको बैंक, सिडिकॉन बैंक, आईसीआईसीआई व भारतीय जीवन बीमा पालिसी का लेनदेन अलग से करोड़ों में ही होता है। इस सारे लेनदेन की राशि करीब दो अरब बताई जा रही है। अकेले जिला हमीरपुर में ही इतनी बड़ी राशि का लेनदेन नहीं होेने के चलते सीधा असर मध्यवर्ती परिवार पर पड़ेगा। वहीं जरूरतमंद व्यक्ति को बुधवार व गुरुवार को बैंक में धन नहीं मिलने से नुकसान तक झेलना पड़ सकता है। इस हड़ताल का असर शेयर बाजार पर भी पड़ेगा। हमीरपुर में शेयर बाजार पर भी करोड़ों रुपए व्यापारियों द्वारा लगाया जाता है। शहर में ऐसे कई बड़े व्यापारी हैं, जिनका कारोबार ही बैंकिंग प्रणाली पर निर्भर होता है, वह भी इसके चलते ठप हो जाएगा। बहरहाल, बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का जो ऐलान किया है, उससे आम व्यक्ति का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा, वहीं बड़े कारोबारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस हड़ताल में समस्त मजदूरों के शामिल होने से मिड-डे मील के साथ-साथ होटल मजदूरों के शामिल होने से होटलों व स्कूलों पर भी असर देखने को मिलेगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a4%ac-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews