क्रमांक 35/12 शिमला, 18 दिसम्बर 2024
लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर कार्यशाला का आयोजन
उपायुक्त परिसर के बचत भवन सभागार में आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम साॅफ्टवेयर पर कार्यशाला का आयोजन किया।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अखिल शर्मा ने सॉफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्हें उपयुक्त सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और अपने विभाग में सभी कार्यों को तकनीक के माध्यम से निपटाने बारे विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला में जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं सुप्रीम कोर्ट में दायर होने वाले मामलों को लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम पर दर्ज करने एवं उनकी निगरानी करने बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकार के सभी कार्यों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्रियान्वित करने पर जोर दिया ताकि जिला के नागरिक एवं आमजन ऑनलाइन माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ ले सके।
इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के 100 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
.0.
Post a Comment