
दिवाली-धनतेरस की खरीददारी के लिए शिमला के बाजारों में भीड़
शिमला-दिवाली और धनतेरस के लिए शिमला के लोअर बाजार में इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक खूब खरीददारी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल दिवाली के लिए जो खरीददारी पहले होती थी, वह इन दिनों नहीं देखी जा रही है। खास तौर पर बात करे दिवाली के मौके पर घर को सजाने और रोशनी से चमकाने के लिए रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता था। लेकिन इस बार लोग रंग-बिरंगी लाइटों को कम ही खरीद रहें हैं। इसके अलावा बात करें दिवाली की पटाखों की खरीददारी के लिए तो वह शिमला के आईस्केटिंग रिंग और इंदिरा गांधी खेल परिसर में पटाखों के स्टॉल सजाए जाएगें। इंदिरा गांधी खेल परिसर में शिमला व्यापार मंडल को 12,13,14 नवंबर को पटाखों के स्टॉल सजाए जाएंगे। इसकी अलावा प्रशासन द्वारा लोगों से ग्रीन दिवाली बनाने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
बाजार में दिवाली को लेकर सजावट का सामान बेचने के लिए कारोबारियों ने दुकानें सजा दी हैं। घरों को सजाने वाली रंग-बिरंगी लाइट्स लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खरीदारी के समय शारीरिक दूरी के नियम को नजरअंदाज किया जा रहा है। लोअर बाजार के स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि यह रंग-बिरंगी लाइट्स उन्होंने अंबाला और दिल्ली से लाई हैं। रंग-बिरंगी लाइट्स 200 से तीन से चार हजार रुपये में बिक रही हैं। इसके अलावा बाजार में राज्यस्थानी तोरण द्वार, सिल्वर की बनी भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की मूर्तियां भी 100 से 1000 रुपए तक उपलब्ध है। बाजार में रंग-बिरंगी खुशबू की रेडिमेड कैंडल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। दिवाली के लिए बाजार पूरी तरह सज गए हैं। लोअर बाजार में इन दिनों दिवाली की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इसके साथ ही मुख्य बाजारों सहित मालरोड की दुकानों में भी दीवाली के लिए विशेष प्रकार की मिठाई तैयार की गई है।
The post इंदिरा गांधी खेल परिसर में सजेंगे पटाखे appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment