
100 पुलिस कर्मियों संग सीसीटीवी से निगरानी करेगा प्रशासन
रामपुर बुशहर-कोरोना के साए में इस बार लवी मेले कर रौनक फीकी रहने वाली है। मेले को बिल्कुल सूक्ष्म तरीके से मनाया जा रहा है, जिसमें 11 से 14 तक किन्नौरी और पारंपरिक औजारों का बाजार सूक्ष्म तरीके से लगेगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी को लेकर पुलिस ने भी अपने पुख्ता इंतजाम कर दिए है।
डीएसपी चंद्रचेखर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मेले में 100 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है। जो अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। ताकि मेेले की आड़ में शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शहर के प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिस तरह से इस बार मेले का स्वरूप सूक्ष्म किया गया है, उससे ट्रैफिक की समस्या बढ़ने की अंदेशा नहीं है।
इस बार मेला कमेटी ने सड़क के दोनों और न तो दुकानों को लगाने की अनुमति दी है और न ही रात्रि कार्यक्रम आयोजित होगा। लेकिन कोरोना को लेकर विशेष रणनीति बनाने की जरूरत है। अगर मेले की आड़ में कोरोना के बचाव के तरीकों को नजरअंदाज किया गया, तो स्थिति भयावह हो सकती हे। जिस तरह से रामपुर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है वह चिंता का विषय है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि मेले को केवल औपचारिकता के तौर पर मनाया जा रहा है। इसे घूमने का स्थान न बनाया जाए। केवल आवश्यक खरीददारी के लिए मेला ग्राउंड पहुंचे।
सिर्फ औपचारिकता के लिए लगाया जा रहा मेला
जिस तरह से रामपुर में कोरोना के मामलों मंे लगातार इजाफा हो रहा है। उसे देखते हुए मेले में बच्चों और बुजुर्गों को दूरी बनाए रखनी चाहिए। मेला केवल औपचारिकता के तौर पर मनाया जा रहा है। इस बात को सभी को समझने की जरूरत है। मेले में लगी दुकानें 14 नवंबर को सिमट जाएंगी।
महामारी पर अलर्ट प्रशासन
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए चंद्रशेखर, डीएसपी, रामपुर ने कहा कि मेले में सुरक्षा को देखते हुए 100 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
The post कोरोना…चार दिन में सिमट जाएगा लवी मेला appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment