ठियोग के केलवी में आठ नवंबर को सजेगा जनमंच

विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे प्रोग्राम की अध्यक्षता, शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने किया लाभ उठाने का आह्वान

शिमला –ठियोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलवी में आठ नवंबर को जनमंच का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि जनमंच 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

 वहीं उन्होंने सभी लोगों से इसका लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत केलवी, धर्मपुर, कथोग, धार कंदरू, क्यारटु संधु और भराना की आम जनता लाभान्वित होगी। इस मौके पर लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या के समाधान या किसी शिकायत के निपटारे के लिए अपना आवेदन उपमंडलाधिकारी नागरिक ठियोग व खंड विकास अधिकारी ठियोग के अतिरिक्त संबंधित पंचायत सचिवों के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं, ताकि समय रहते विभागी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, जिसमें राशन कार्ड का नवीनीकरण या नया बनाना, आय प्रमाण-पत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण और विभिन्न पेंशन संबंधी कागजों का निपटारा  शामिल है। जन मंच के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

ट्रांसफर-नौकरी की मांग से दूर रहेगा जनमंच

बता दें कि शिविर के दौरान स्थानांतरण, सरकारी नौकरी की मांग और न्यायालयों में लंबित मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि केलवी में आयोजित होने वाले जन मंच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं।

The post ठियोग के केलवी में आठ नवंबर को सजेगा जनमंच appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment