10 को जुन्गा आएंगे सीएम जयराम ठाकुर

शिमला-पंचायतीराज चुनाव से पहले तथा दिवाली के पावन पर्व पर प्रदेश सरकार कुसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र की जनता को 67 करोड़ की सौगात देने जा रही है जिसमें सड़क व जल शक्ति विभाग की 18 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए जाएंगे।  कुसुम्पटी भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका और भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन ने बताया कि भाजपा मंडल द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आगामी दस नवंबर को जुन्गा आने का निमंत्रण दिया गया है और इस दौरान मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, जिसमें सात करोड़ से निर्मित पांच परियोजनाओं के उद्घाटन के अतिरिक्त 25 करोड़ की पांच सड़क परियोजनाओं और साढ़े 35 करोड़ की पेयजल और सिंचाई योजनाओं के शिलान्यास किए जाएंगे। जिससे इस विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरंभ होगा।

अधिकारिक तौर पर संबधित विभागों द्वारा तैयारियां करना भी शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के पांच उद्घाटनों में 2.50 करोड़ की लागत से अश्वनी खड्ड पर निर्मित डबल लेन पुल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में 2.73 लाख ने निर्मित साइंस लैब, जुन्गा में 71 लाख से निर्मित सहायक अभियंता कार्यालय व आवास, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में 13 लाख से निर्मित अतिरिक्त कमरों, 92 लाख से दुर्गापुर स्कूल में बने अतिरिक्त ब्लॉक का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जल शक्ति विभाग की एक उठाऊ सिंचाई योजना पीरन का उद्घाटन भी किया जाएगा। मंडलाध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान पांच सड़कों, परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी, जिसमें 11 करोड़ से बनने वाली कोटी-जुन्गा वाया बधावनी सड़क, 2.11 करोड़ से भरांडी-पुराना-जुन्गा, चार करोड़ 15 लाख की गोलचा-भोंट सड़क के अतिरिक्त दो सड़कों चार करोड़ 24 लाख की टीपरा-जगरोटी और चेरी कोटी वाया नेरीक्यार सड़क का उन्नयन करना शामिल है।

इसी प्रकार पेयजल और सिंचाई की सात योजनाओं में दरभोग पंचायत के गांव कजाट के लिए 40 लाख की उठाऊ पेयजल योजनाएं, जल जीवन मिशन के तहत 1.60 करोड़ से निर्मित होने वाली बागनाला-परेची, बदाश, मोतीबाग पेयजल योजना तथा मशोबरा ब्लॉक के विभिन्न गांव के लिए चार करोड़ की पेयजल योजना शामिल है।  इसके अतिरिक्त जुन्गा क्षेत्र की 10 पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन के तहत 25.55 करोड़ की पेयजल योजना, फनेवट, तुंगल गांव के लिए 39 लाख और लखोटी से रोउड़ी गांव के लिए 92 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास किया जाएगा।

The post 10 को जुन्गा आएंगे सीएम जयराम ठाकुर appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment