ग्रामीणों को 12 दिन बाद मिल रही पानी की सप्लाई, दिक्कतें झेलने को मजबूर
कार्यालय संवाददाता-ठियोग-ठियोग उपमंडल की मझार और बणी पंचायतों के दर्जनों गांवों को 10-12 दिन बाद पेयजल मिल पा रहा। कुछ छोटे गांवों को तो एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं हुई है। इन पंचायतों भेखलटी, कथेलड़ी, कर्याल व रेवग आदि कई गांवों को मझार खडु से बनी उठाऊ पेयजल योजना से पानी मिलता है, लेकिन पिछले कई महीनों से इस योजना के सुचारू न चल पाने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी के संकट जूझना पड़ रहा है।
जलशक्ति विभाग के अनुसार बिजली की कम वोल्टेज के कारण मझार सहित विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं के पंपं दिन में कई घंटे नहीं चल पा रहे हैं। विभाग के एसडीओ प्रदीप चौहान के अनुसार बिजली बोर्ड को कई बार लिखित रूप में अवगत करवाया जा चुका। उल्लेखनीय है कि ठियोग में 90 प्रतिशत गांवों को उठाऊ पेयजल योजनाओं के जरिए पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन बिजली कम वोल्टेज की समस्या के अलावा पुरानी योजनाओं के पंप बार खराब होने से समस्यां आ रही हैं। बनी पंचायत के प्रधान राजेंद्र वर्मा मझार पंचायत के प्रधान कृष्ण चंदेल विभाग से आग्रह किया है कि पेयजल योजनाओं को सुचारु रूप चलाया जाए। बिजली बोर्ड के अभियंता ओंकार चंद ने बताया कि के समय बिजली वोल्टेज कम होती है । इसलिए जलशक्ति विभाग सुबह व शाम के समय पंप चलाने आग्रह किया है।
The post मझार-बणी के दर्जनों गांव प्यासे appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment