डीन ऑफ स्टडीज का किया घेराव

शिमला-एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने पीजी में मैरिट आधारित प्रवेश के अंदर आ रही दिक्कतों को लेकर तथा एमफिल, एलएलएम तथा एमएड के अंदर एंट्रेंस आधारित एडमिशन करवाने को लेकर थ्डीन ऑफ स्टडीज का घेराव किया। एसएफआई कैंपस अध्यक्ष रविंद्र चंदेल ने कहा कि पिछले लंबे समय से एसएफआई पीजी प्रवेश के अंदर आ रही दिक्कतों को लेकर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से मिल रही है, लेकिन जो विश्वविद्यालय प्रशासन का नकारात्मक रवैया लगातार देखने को मिल रहा है, वे कहीं न कहीं दिखाता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को लेकर कितना गंभीर है। रविंद्र चंदेल ने कहा कि अभी भी बहुत सारे छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने डाक्यूमेंट अपलोड नहीं करवाए हैं, उसकी वजह चाहे छात्रों तक अधिसूचना ना पहुंचना एक बहुत बड़ा कारण है।

एसएफआई ने मांग उठाई है कि इस डेट को भी बढ़ाया जाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं  ने कहा कि दूसरी तरफ जिन छात्रों की मेरिट लिस्ट में नाम आ रहा है, उन्हें सिर्फ 1 दिन का समय फीस जमा करने के लिए दिए जा रहे हैं। एसएफआई ने कहा कि फीस जमा न करने की सूरत में उनके एडमिशन रद्द मानी जाएगी और सबसे बड़ा मुद्दा जो है वह तमाम लोग जानते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 700 से 1400 रुपए तक वसूल किए हैं। एसएफआई ने मांग की है कि जिन छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट मैं नहीं आए हैं, उनकी फीस पूरी तरह से वापस की जाए, क्योंकि उन्होंने फीस प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन के लिए जमा करवाई थी।

The post डीन ऑफ स्टडीज का किया घेराव appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment