
रोहडू न्यू बस स्टैंड में एचआरटीसी बसों की नहीं मिल रही जानकारी,यात्री परेशान
रोहडू-रोहडू न्यू बस स्टैंड में इन दिनों यात्रियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। बस स्टैंड में यह हाल है कि दिन भर यहां लोगों की भीड़ जमा रहती है और किसी भी कांउटर पर कोई भी एचआरटीसी की कर्मचारी नजर नहीं आता है। बसों में जाने वाले यात्री यहां से सीधे बस में बैठकर जाते है, जिनकी बुकिंग भी बसों में हो रही है। न्यू बस स्टैंड में सात से अधिक कांउटर है, जिनमें से एक पुछताछ के लिए बनाया गया है।
रविवार को जब देखा गया कि किसी भी काउंटर पर एचआरटीसी का कर्मचारी उपलब्ध नही था। यही नहीं पूछताछ कांउटर पर भी कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। लोगों से पूछने पर पता चला कि यहां रविवार ही नहीं प्रतिदिन का यही हाल है। जब काउंटर पर कोई कर्मचारी नजर नहीं आए।
रविवार को स्थानीय रूट पर बस सेवाएं भी बंद
रविवार को रोहडू सब डिविजन के कई स्थानीय रूटों पर बस सेवाएं भी बंद रहती है। विशेषकर समरकोट लाइन में जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। यही नहीं एचआरटीसी के अलावा निजि टैक्सी सेवाएं भी इस रूट पर चल रही है, लेकिन सही स्थान नहीं मिल पाने के कारण इस रूट पर चलने वाली अधिकतर टैक्सियां भी अब नहीं चल रही है। लोगों ने इस रूट पर रविवार को भी बसों क बहाल करने की मांग उठाई है। वहीं ओल्ड बस स्टेंड के साथ इस इस रूट की दो या तीन टैक्सियों को स्थान देने की भी मांग की हैए जिससे इस रूट पर आने जाने वाले यात्रियों को असुविधाएं न झेलनी पड़े।
The post काउंटरों से गायब हुए कर्मचारी appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment