दस से लेकर 200 रुपए तक बिक रहे फूल

शिमला के बाजारों में दीपावली की खरीददारी को लेकर खूब उमड़ रही भीड़

शिमला-लोअर, बाजार, माल रोड, लक्कड़ बाजार और संजौली में खूब भीड़ अभी से ही देखी जा रही है। दुकानदारों ने भी अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट व इनाम समेत कई आकर्षक ऑफर दिए। बाजार में दीपावली पूजन के लिए लोगों ने फूलों की खूब खरीददारी के साथ ही घरों को संजानें के लिए नकली  फू लों की भी खरीददारी हो रही है। बाजार में 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के फूल उपलब्ध हैं। इसके अलावा बाजारों  में घर की साज सजावट का सामान भी  खूब सामान खरीदा जा रहा है। लोअर बाजार में रविवार को काफी समय बाद पूरी तरह से संडे मार्केट सजाई गई। सड़कों के दोनों और तहबाजारी अपने सामान के  साथ बैठे हुए नजर आए।

यहीं नहीं बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंचे ग्राहकों के लिए पैदल चलने तक में भी दिक्कतें आई। भीड़ ज्यादा होने से लोग एक-दूसरे को धक्का दे कर आगे बढ़ रहें है। वहीं त्योहारी सीजन के चलते दुकानों  के बाहर दुकानदारों ने लोगों को लुभानें के लिए स्टॉल सजानी शुरू कर दी है, जिससे बाजार में भीड़ बढ़ रही है। लोगांे को पैदल चलने में काफी दिक्कतें  आ रही है। लोअर बाजार में खरीददारी के लिए पहुंचे लोग अब पूरी तरह से कोरोना खौफ से मुक्त होते नजर आ रहें है। जी हां लोअर बाजार में इन दिनों कोरोना काल का खौफ हवा-हवा हो चुका है। लोग बिना किसी डर के बाजारों में खूम रहें है।  हैरानी की बात तो यह है कि अब न तो लोग सामाजिक दूरी बना कर चल रहें है और न ही मास्क पूरी तरह से पहन रहें है। इसके बाद भी लोग बाजारों में भीड़-भाड़ मंे घूम रहें है।

वहीं बात करें प्रशासन की तो शिमला पुलिस और जिला प्रशासन ने भी मानों लोगों  को अब पूरी तरह से छोड़ दिया है। हालांकि माल रोड पर तो पुलिस कर्मी लोगों को मास्क पहने के लिए जागरूक करते नजर आते हंै, वहीं लाउडस्पीकर के द्वारा भी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोअर बाजार से लेकर राम बाजार, गंज बाजार साथ-साथ ही शिमला सब्जी मंडी में तो मानों कोरोना का कोई डर है ही नहीं। न ही प्रशासन अब कोई सख्ती कर रहा है। तो ऐसे में बाजारों में बढ़ रही भीड़ साफ तौर पर कोरोना का दावत दे रही है।

The post दस से लेकर 200 रुपए तक बिक रहे फूल appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment