ठियोग से डायरेक्ट शडी भेजें बस

मतियाना-हिमाचल पथ परिवहन निगम के ठियोग डिपो से मतियाना की चार पंचायतों के लोगों को आने-जाने के लिए पिछले लगभग 15 वर्षों से मात्र एक बस ही अपनी सेवाएं दे रही है। उसे भी निगम द्वारा सीधे शडी कदरावल नहीं चलाया जाता, बल्कि वाया पटीनल माहोग होकर भेजा जाता है। जबकि उसी रूट पर शाम को एक निजी और दो निगम की अन्य बसें भी जाती है। शडी बस ठियोग से लगभग साढे़ तीन बजे चलती है और लाफुघाटी से पहले पटीनल जाती है फिर पटीनल से लाफुघाटी वापस आकर वहां से मतियाना होकर शडी कदरावल जाती है। ये बस मतियाना में शाम को लगभग छह बजे के करीब पहुंचती है, जिस समय तक न तो स्कूली बच्चे इंतजार कर सकते है और न ही बुजुर्ग लोग और महिलाएं रूक सकती है। सुबह यह बस साढ़े सात बजे कदरावल से चलती है और स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों से खचाखच भरी बस लगभग आठ बजे तक मतियाना पहुंच जाती है। आठ बजे के बाद स्कूली बच्चों के पास लगभग डेढ़ घंटे का खाली समय होता है, जिसमें बड़ी क्लासों के छात्र तो बाजार में इधर-उधर टहलते नजर आते है और छोटे बच्चों और छात्राओं को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। लंबे समय से क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय जनता निगम से इस बस को ठियोग से डायरेक्ट शडी भेजने और सुबह आठ बजे कदरावल से चलाने की मांग कर रहे है। कई बार पंचायतों द्वारा प्रस्ताव भी भेजे जा चुके है, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मतियाना की चार पंचायतों के बीडीसी सदस्य राजेश कश्यप ने बताया कि मतियाना लगभग पांच हजार से ज्यादा की आबादी के लिए निगम द्वारा मात्र एक बस चलाई जा रही है, जिसकी सही टाइमिंग न होने के कारण लोगों को सुविधा कम और परेशानी ज्यादा हो रही है। ग्राम पंचायत शडी मतियाना प्रधान शीला चंदेल ने बताया कि हमने कई बार प्रस्ताव के माध्यम से निगम से मांग की है, लेकिन आज तक मांग पूरी नहीं हुई है। बीडीसी सदस्य राजेश कश्यप, प्रधान कलिंडा मतियाना विक्रांत घोक्रोक्टा, प्रधान कलजार मतियाना, सुमित्रा चंदेल, प्रधान रोणी मतियाना प्रभा चंदेल सहित क्षेत्र के लोगों ने निगम से मांग की है कि शडी कदरावल बस को शाम को चार बजे ठियोग से डायरेक्ट शडी भेजा जाए और सुबह आठ बजे का समय तय किया जाए, जिससे स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

The post ठियोग से डायरेक्ट शडी भेजें बस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews