शहर में कोहरे का कोहराम, चार दिन में दो मौतें, 150 लोगों की अब तक टूट गईं हड्डियां
शिमला – शिमला में बर्फ के बाद जमे कोहरे ने चार दिन में दो लोगों को जहां मौत के घाट उतार चुका है वहीं इन महज चार दिनों में 150 लोगों की हड्यिं भी टूट चुकी है। बीते गुरुवार को शिमला के एक व्यक्ति की डीडीयू में मौत के बाद शनिवार को राजधानी की एक अन्य महिला क ी भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छत पर बर्फ हटाने के दौरान महिला गिर गई। महिला शिमला के लक्कड बाजार क्षेत्र की रहने वाली थी। जिसके बाद सिर में चोट आने के कारण महिला को आईजीएमसी रैफर किया गया था। महिला की हालत में सुधार नहीं आने के कारण शनिवार सुबह महिला की मौत हो गई है। शिमला में शनिवार को बर्फ पर जमे कोहरे पर फिसलने से और 20 लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा। चार दिनों के भीतर कोहरे पर फिसलने वालों का डाटा 150 घायलों का पहुंच गया है। जिसमें सबसे ज्यादा लोग आईजीएमसी और बाकी घायलों ने रिप्पन में इलाज करवाया है। जानकारी के मुताबिक इसमें कुल घायलों में से 21 पर्यटकों की तो हड्डियां ही टूट गई है। शिमला में ऐसा वर्षो के बाद हुआ है जब बर्फ पर फिसलने के कारण चार दिनों के भीतर 150 घायल हो गए हैं और चार दिनों के भीतर बर्फ पर फिसलने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। बाकी एक प्रभावित आईजीएमसी के आईसीयू में एडमिट है।
अस्पताल पहुंचने में भी हुई दिक्कत
आईजीएमसी, रिप्पन और केएनएच में मरीजों को शनिवार को भी अस्पताल पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक तीनों अस्पतालों में शनिवार क ो भी मरीजों का ग्राफ भी क म देखने को मिला। अस्पताल में इलाज करवाने आए मनीष का कहना है कि उन्हें अस्पताल पैदल ही जाना पड़ा है। मनोेज का कहना है कि एसकी बीवी गर्भवाती थी। जिसके कारण उसे कुछ देर बस और फिर से पैदल अस्पताल पहुंचना पड़ा। वहीं केएनएच में उन गर्भवती महिलाआें को पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिन्हें डिलिवरी डेट 13 जनवरी को दी गई थी।
The post फिसलकर गिरे,मुश्किल से पहुंचे अस्पताल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment