शिमला – पोर्ट ब्लेयर भी अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए शिमला से टिप्स लेगा। हालांकि शिमला ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में प्लास्टिक बैन है, लेकिन नगर निगम शिमला के पार्षदों के स्टडी टूअर के दौरान वहां पर ऐसी चर्चा हुई। पोर्ट ब्लेयर के जन प्रतिनिधियों ने राजधानी शिमला की सराहना करते हुए प्लास्टिक बैन को सकारात्क कदम बताया। ऐसे में जल्द ही पोर्ट ब्लेयर के जन प्रतिनिधि मार्च माह में शिमला का भी दौरा करेंगे। एक तरफ पेर्ट ब्लेयर प्लास्टिक बैन को लेकर शिमला से सीखेगा तो दूसरी तरफ शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए शिमला पोर्ट ब्लेयर से सीखेगा। स्टडी टूअर के दौरान पार्षदों ने पोर्ट ब्लेयर में जो देखा और सीखा उसे जल्द शिमला शहर में भी इस्तेमाल किया जाएगा। बताया गया कि अंडमान निकोबार में साफ -सफाई शिमला से कई गुणा बेहतर है। इसका एक कारण यह भी है कि वहां की जनता भी साफ-सफाई के लिए जागरूक है। लोग स्वयं ही आस पास साफ सफाई बनाए रखने के लिए जागरूक हैं। इस मामले में शिमला में काफी सुधार की आवश्यता है। उन्होंने बताया कि वहां पर गारबेज की शिमला के बराबर कम सुविधाएं हैं। शिमला में लोगों को गारबेज के लिए सुविधाएं दी गई हैं। उसके बावजूद भी लोग शहर की सफाई के लिए अपना योगदान कम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंडमान निकोबार में प्लास्टिक बैन नहीं है, लेकिन वहां वेस्ट प्लास्टिक से निपटने के लिए उसे सड़कों की टायरिंग पर इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अंडमान निकोबार के स्टडी टूअर से शिमला वापस आते ही पार्षदों पर शहर की जनता का गुस्सा उन पर फूटा। दरअसल स्टडी टूअर पर गए शिमला के पार्षद जैसे ही शिमला पहुंचे वैसे ही लोगों को इस बार हुई बर्फबारी से हुई दिक्कतों का पिटारा पार्षदों के सामने खुला। डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान ने बताया कि शिमला आते ही लोगों ने निगम की शिकायतें लगाना शुरू कर दीं। जिस पर उन्होंने बताया कि प्रकृति के आगे आखिर किस का बस चलता है। शिमला में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी से निगम की तैयारियों में कमी जरूर आई है, लेकिन उसके बावजूद निगम प्रशासन दिन रात एक कर अस्पतालों के पैदल रास्तों को खोलने में लगा रहा।
The post शिमला से पोर्ट ब्लेयर सीखेगा प्लास्टिक बैन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment