शिमला –शिमला से स्टडी टूअर पर गए पार्षदों के आते ही शहर की जनता की आवाज बन कर सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार दलित ने सोमवार को डिप्टी मेयर का फूलों की माला के साथ स्वागत किया। बर्फ के दौरान पोर्ट ब्लेयर टूअर पर गए पाषदों की शिमला वापसी पर समाजसेवक रवि दलित ने जनता नुमाइदों का फूल मालाओं से स्वागत के बाद अपातकाल जैसी स्थिती के दौरान इन नुमाइदों की शहर में अनुउपस्थिति पर तंज कसते सवालों की झड़ी लगा दी। दरअसल शहर के 28 पार्षदों का स्टडी टूअर पर अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में गए थे। ये पार्षद सात जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक शिमला से बाहर थे। उनके शिमला में मौजूद होते ही मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी का अर्ल्ट जारी किया था। उसके बावजूद शहर की जनता को छोड़ कर वह स्टडी टूअर पर गए। उन्होंने कहा कि आज से पहले जो कार्यशाला लगा कर आए हैं उन्हें भी जवाब अब शहर की जनता को देना होगा और उसका धरातल में क्या असर हुआ है वह भी बताना होगा क्योंकि शहर की जनता को आपातकाल में छोड़कर आप ने क्या हासिल किया दायित्व बनता है । शहर को जोखिम में डालकर इंटरनेट का जमाना है सभी पार्षदों को पता था कि 8 तारीख को भारी बर्फबारी होगी आखिर इतना पता होने के बावजूद क्या हासिल किया, बताना होगा। इसके बाद महापौर सत्या ठाकुर कौंडल के टेबल पर फूलों की माला रखी और उनसे विनती की कि हमारे पार्षद पोर्ट ब्लेयर जा कर आए हैं और हमारी पूर्व मेयर चीन घूम कर आई हैं। इससे पहले भी हर साल घूमने जाते हैं । ऐसे में उन्होंने शहर की जनता की आवाज बन कर पूछा कि कृपया शहर की जनता को बताइए कि आज तक आप वहां से क्या सीख कर आए हैं। उसका शहर की जनता को क्या फायदा हुआ है शहर की जनता भी यह जानना चाहती है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से हुई बर्फबारी में सैकड़ों लोगों की टांग बाजू टूटी हैं और जब शहर में आफत आई थी तो आप लोग शहर से बाहर थे। इस पर रवि ने महापौर को कहा कि हम आपके कार्य से खुश हैं कि आपात घड़ी में आप शहर के लोगों के साथ खड़ी रहीं, जो आपसे संभव हुआ आपने काम करवाए, लेकिन जो पार्षद यह जानकर कि 8 तारीख को भारी बर्फबारी होगी शहर से बाहर पोर्ट ब्लेयर घूमने चले गए शहर की जनता अपने पार्षदों को ढूंढती रही। आज भी शहर पटरी पर नहीं आया है कहीं बिजली गुल है कहीं बत्ती गुल है आज भी कई जगह रास्तों में बर्फ पड़ी हुई है शहर की जनता को भारी-भरकम बिल पानी के थमाए जा रहे हैं। महापौर से मांग की है कि एक विशेष सदन बुलाइए नगर निगम का और बाहर घूम कर आए पार्षदों ने क्या सीखा है और यहां की व्यवस्था के मुताबिक यहां पर वह अमल में लिए गए हैं और क्या काम करवाए गए हैं। इन सब की जानकारी शहर की जनता को देनी होगी। साथ ही शहर की जनता को क्या फायदा हुआ है बताना होगा।
The post जनता बर्फ से त्रस्त…पार्षद पोर्ट ब्लेयर में मस्त appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment