रामपुर बुशहर –बीते सप्ताह ऊपरी शिमला में हुई भारी बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की जिंदगी अभी भी पटरी पर नही लौटी है। रामपुर, ननखड़ी, निरमंड व नारकंडा खंडो के कई क्षेत्रों में अभी तक सड़क सुविधा, पानी व बिजली आपूर्ति भी सुचारू नहीं हो पाई है। जिसपर सीपीएम ने रोष जताया है। सोमवार को सीपीएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने इन खंडो के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने को लेकर विद्युत विभाग के एससी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने साफ शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई तो वे विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगें। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीपीएम सचिव देवकी नंद ने कहा कि शिमला जिले के कोटगढ़, कुमारसैन, नारकंडा, रामपुर के 15/20, 12/20 मुनीश, काशापाट, 6/20 और कंछीण घोड़ी, समूची ननखड़ी तहसील, कुल्लू जिले के अरसू, डीम, कोट, चायल और सराहन क्षेत्र बर्फबारी के बाद अस्त व्यस्त पड़ा है। बर्फबारी के एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी यातायात, बिजली और पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है। सीपीएम ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों को हर वर्ष इन दिनों बर्फबारी का दौर रहता है, ऐसे में सभी विभागों को इससे निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए था, लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। सीपीएम ने जल्द से जल्द सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल करनी की मांग उठाई है। साथ ही पार्टी मंगलवार को लोक निर्माण विभाग और आईपीएच विभाग के अधिकारियों से भी मिल कर लोगों की सड़क व पानी से जुड़ी समस्याओं के समाधान की भी आवाज उठाएगी। इस मौके पर लोकल कमेटी के सचिव देवकीनंद, पूर्ण ठाकुर, ओम प्रकाश भारती, जगदीश, प्रेम चौहान, कुलदीप, दिनेश मेहता, दयाल भाटनु, एलएस डिंगटू, आशु भारती व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
The post बिजली से परेशान सीपीएम ने विभाग को सौंपा ज्ञापन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment