रामपुर बुशहर – इस बार बर्फबारी ने पिछले तीन दशकों के रिकार्ड तोड़ दिए है। इस बार बर्फबारी वहां भी हुई जहां पर वर्षों पहले बर्फ के कुछ फाहें ही गिरते थे। ऐसे में बिजली, पानी व सड़क की पूरी व्यवस्था पटरी से उतर गई। जिसे ठीक करने में संबंधित विभाग के कर्मचारियों के कड़ाके की ठंड में भी पसीने छुट रहे है। आलम ये है कि पिछले पांच दिनों में भी मुख्य रामपुर की जिंदगी सही ढ़ग से पटरी पर नहीं लौट पाई है। ऐसे में गांव स्तर की स्थिति को ठीक करने में अभी वक्त लग सकता है। वहीं इस बर्फबारी ने सबसे ज्यादा मुश्किलों में स्कूली बच्चों को डाल दिया है। इस बार बर्फबारी ने गर्मियों वाले स्कूलों में भी पूरी खासी दिक्कतें खड़ी कर दी है। लेकिन इस तरफ न तो जिला प्रशासन का ध्यान गया और न ही स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई सुध ली। गर्मियों वाले स्कूलों में न तो कोई हिंटिग सिस्टम है और न ही बिजली के पुख्ता इंतजाम। ऐसे में गर्मियों वाले स्कूलों के बच्चों की दुश्वारियां इस बार बढ़ गई है। पहली बार है कि रामपुर में भी पांच से सात इर्ंच तक बर्फ पड़ी है। जिस कारण अधिकतर जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली की तारें टुट गई है। जिसे बिजली विभाग ठीक तो कर रहा है लेकिन सही ढ़ग से ठीक करने में वक्त लग रहा है। वहीं अभी गर्मियों के अधिकतर स्कूलों में दस दिन की छुट्टियां चल रही थी। जो समाप्त हो गई है। ऐसे में जो बच्चे अपने गांव गए थे वह वहीं पर फंसे हुए है। ऐसे में मौसम ने इस बार दिक्कतों को बढ़ा दिया है। वहीं मौसम विभाग ने फिर से सोमवार से एक सप्ताह तक बर्फबारी व बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में अगर फिर से मौसम बरसता है तो जहां अन्य दिक्कतें बढ़ेगी वहीं दुसरी और बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाएगा। इसे लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ने लगी है। जहां सुबह के समय कड़ाके की ठंड में बच्चों को स्कूल पहुंचाना दिक्कतों भरा है वहीं दुसरी और स्कूल में बिजली का न होना भी बड़ी चुनौती है। ऐसे में मौसम एक सप्ताह तक हर एक की परीक्षा लेगा।
The post बर्फ ही बर्फ…स्कूल कैसे जाएेंगे बच्चे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment