त्योहार के समय शिमला में मिठाइयों के अलग-अलग दाम, महकमा नहीं बना पा रहा टीम
शिमला –त्योहारों के समय शिमला में खाद्य पदार्थों के अलग-अलग दाम हैं, लेकिन इस पर प्रशासन कोई चैक ही नहीं रख पा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा भले ही छापेमारी की जा रही है, लेकिन नतीजा यह है कि राजधानी की कई दुकानों से रेट लिस्ट ही गायब हैं। शिमला में इस बार के त्योहार सीजन में खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर कौन नजर रखेगा, यह सवाल अब उपभोक्ता उठाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कीमतों पर नजर रखने और जांच करने के कंट्रोल करने के लिए किसी भी टीम का गठन नहीं किया है और न ही कोई अभियान शुरू किया गया है। अभी लोहड़ी, मकर संक्रांति मनाई गई, लेकिन शिमला की दुकानों में अलग-अलग दाम देखे जा रहे हैं। ऐसे में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, फूड इंस्पेक्टर द्वारा अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर नजर नहीं रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि बर्फी, खोआ, चमचम और रसगुल्ले के दामों में ही काफी विभिन्नता है, जिसमें दोनों दुकानों में बीस से 50 रुपए प्रति किलो का एक का दूसरी दुकान से फर्क देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इससे पहले विभागीय अधिकारियों व फू ड इंस्पेक्टर व जिला खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षकों के पास यह अधिकार थे, लेकिन इन्हें भी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में इस बार शिमला के बाजारों में खाद्य वस्तुओं की कीमतों को मर्जी से वसूले जाने की शिकायतें आ रही हैं, जिसमें मिठाइयों की दुकानों में भी कई विभिन्नताएं देखी जा रही हैं। नतीजतन राजधानी शिमला सहित शिमला शहर के उपनगरों में खाघ वस्तुओं के अलग-अलग दाम हैं। ऐसे में साफ है कि इस बार के त्योहारी सीजन में लोगों की जेब से खूब लूट हो रही है। खास बात तो यह है कि जनवरी माह में इस बार हर हफ्ता त्योहार वाला है। अब अधिकारी भी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कित्यौहारी सीजन में विभाग की टीम खाद्य वस्तुओं की कीमतों पर फिलहाल निरीक्षण नहीं कर सकती है। निरीक्षण के लिए आर्डर नहीं आए हैं। ऑर्डर आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जा सकती है।
The post मिठाई की दुकानों से रेट लिस्ट गायब appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment