सेब के बागीचों के लिए संजीवनी बनी बारिश बर्फबारी

सही समय पर बर्फबारी अच्छी फसल के लिए उपयुक्त, कृषि कार्यों में जुटे बागबान

रामपुर बुशहर –हाल ही में क्षेत्र में हुई बारिश व बर्फबारी सेब के बागीचों के लिए संजीवनी का काम कर गई। काफी लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे बागबानों के लिए मौसम में आया बदलाव काफी फायदेमंद रहा। क्षेत्र में बर्फ हटते ही किसान बागबान कृषि कार्यो में जुट गए है। इस वर्ष सही समय पर हुई बर्फबारी के बाद बागबानों में इस मर्तबा अच्छी फसल की उम्मीद जग गई है। जानकारी के मुताबिक रामपुर उपमंडल के बाहली, नरैंण, दलोग, दरकाली, देवठी, मुनिश, काशापाट, पद्रंहबीस के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हुई है। जिससे ऊंचाई वाले बागीचो की जमीन में नमी आ गई है। खासकर ऊंचे इलाको में स्थित बागीचो के लिए ये समय बिल्कुल उपयुक्त रहा। लेकिन लोअर बेल्ट वाले बागबान अभी भी ज्यादा बारिश का इंतजार कर रहे है। काफी लंबे समय से बागबान बारिश व बर्फबारी का इंजतार कर रहे थे। बागवानो का कहना है कि लोअर बेल्ट में अभी भी जमीन में खासी नमी नही आई है। अगर एक दो बार और बारिश हो जाती तो लोअर बेल्ट में भी सेब की अच्छी फसल की उम्मीद लगाई जा सकती है। जबकि ऊंचे इलाको में स्थित बागीचों में ये बारिश संजीवनी का काम कर गई। तापमान में आई कमी के कारण अब सेब के बागीचो के लिए उपयुक्त चिंलिग आवर शुरू हो गए है। गौरतलब है कि एक बागीचे के लिए 200 घंटे के चिंलिग आवर होने आवश्यक है। चिंलिग आवर के पूरे होने के बाद ही सेब का आकार सही समय पर बढ़ता है साथ ही प्रागण क्रि या भी सही होती है। फिलहाल रामपुर व आसपास के क्षेत्र के बागवान ये उम्मीद लगाए बैठे है कि अभी मौसम और बरसेगा। जिससे उनकी इस बार की सेब की फसल बेहतर होने के आसार है। बागबानी विभाग का कहना है कि ये बारिश व बर्फबारी ऊंचे इलाको के लिए काफी फयदेमंद है, लेकिन लोअर बेल्ट के बागबानो को सेब की फसल के बेहतर होने के लिए बारिश की अभी और जरूरत है। निचले क्षेत्रों मे हुई हल्की बारिश से जमीन में नमी तो आ गई है लेकिन चिंलिग आवर पूरे होने के लिए लोअर बेल्ट के बागीचो को 200 घंटे पूरे करने होगें। चिंलिग आवर के लिए तापमान शुन्य से नीचे चाहिए। बताते चले कि दिसंबर व जनवरी माह सेब के बगीचो के कार्यों के लिए उपयुक्त माना गया है।

The post सेब के बागीचों के लिए संजीवनी बनी बारिश बर्फबारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews