शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जल प्रबंधन निगम को पानी के बिलों से संबंधित समस्याएं शीघ्र निपटाने के दिए निर्देश
शिमला –शिमला में पानी के बिलों में पेश आ रही समस्याओं पर राज्य सरकार सख्त हो गई है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला जल प्रबंधन निगम को पानी के बिलों से संबंधित समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनता को पेश आ रही दिक्कतों से राहत मिल सके। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बुधवार को शिमला जल प्रबंधन निगम के साथ बैठक की। बैठक के दौरान शहर की जनता को प्राप्त पानी के बढ़े हुए बिलों पर चर्चा की गई। सुरेश भारद्वाज ने जल प्रबंधन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शिमला जल प्रबंधन निगम को बिलों की जांच करने और जल्द उचित कदम उठाने को कहा। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में हर संभव प्रयास किए हैं। पानी मानव जीवन के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है और इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव है। शिमला में लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। शिमला शहर के लिए एक हजार करोड़ रुपए की विश्व बैंक पोषित जलापूर्ति परियोजना को वर्ष 2023 तक शिमला जल प्रबंधन निगम द्वारा पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर शिमला जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मेंद्र गिल ने कहा कि लोगों द्वारा पानी के बिलों से संबंधित मामलों को शीघ्र सुझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से पानी के बिल बढ़े हैं। इसमें शीघ्र ही सुधार किया जाएगा।
जनता को आ रहे भारी भरकम बिल
शिमला के कई क्षेत्रों में जनता को पानी के भारी भरकम बिल मिल रहे हैं। लोगों का आरोप है कि उनको खपत से अधिक बिल दिए जा रहे हैं। भारी भरकम बिलों के देखकर उनकी रातों की नीदें उड गई हैं। इसकी शिकायत को लेकर वह जल प्रबंधन निगम के कार्यालय पहुंच रहे हैं।
अनियमितताओं पर होगी कार्रवाई
शिमला जल प्रबंधन निगम के स्वतंत्र निदेशक दिग्विजय चैहान ने शिक्षा मंत्री को विश्वास दिलाया कि पानी के बिलों में अनियमितता पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घरेलू, व्यावसायिक और निर्माण कनेक्शन के अतिरिक्त अन्य विकल्प पर विचार किया जाएगा ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
The post पानी…भारी बिलों पर सरकार लाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment