बर्फबारी…शिमला पहुंचा 55 हजार 700 लीटर दूध

शिमला –बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिमला शहर में डेली नीड्ज की खाद्य वस्तुओं को एक्स्ट्रा पहुंचा दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को आगामी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने 55 हजार 700 लीटर दूध व 12 हजार 500 ब्रेड मंगवाकर दो दिन का कोटा पूरा करने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि शिमला में रोजाना 40 हजार लीटर दूध की डिमांड रहती है, वहीं आठ हजार के करीब ब्रेड की जरूरत होती है। ऐसे में सोमवार को मौसम की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने साढ़े पंद्रह लीटर दूध एक्स्ट्रा पहुंचाया है। वहीं, प्रयास किया है कि बर्फबारी के बाद लोगों को कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही साढ़े चार हजार एक्स्ट्रा ब्रेड भी बाजारों में पहुंचाई है। बता दें कि बीते दिनों शिमला में बर्फबारी ने लोगों को खूब रूलाया था। ज्यादा बर्फ पड़ने की वजह से शिमला के लोगों को डेली नीड्ज की वस्तुएं नहीं मिल रही थीं। हालत इतनी बुरी हो गई थी कि लोगों को काली चाय पीकर ही गुजारा करना पड़ा।  बर्फबारी के बाद दो दिन तक रोड न खुलने की वजह से मार्केट में दूध ब्रेड बिल्कुल ही खत्म हो गया था। ऐसे में कई जगह पर लोगों की मॉर्निंग बिना दूध व चाय ही हो गई, इसके साथ ही कई जगह लोगों ने काली चाय पीकर भी दो दिन काटे। अब जब सोमवार को जिला प्रशासन ने दूध ब्रेड की एक्स्ट्रा खाद्य वस्तुएं पहुंचा दी हैं, तो ऐसे में बड़ी राहत लोगों को मिल सकती है। हालांकि रोजाना 40 हजार लीटर दूध की डिमांड शिमला में रहती है। इस तरह से पंद्रह हजार एक्स्ट्रा लीटर दूध से शहर की सभी जनता की जरूरत पूरी नहीं हो सकती है। जिला प्रशासन ने एक बार फिर से लोगों को हिदायत दी है कि वह आगामी दिनों में भी मौसम को ध्यान में रखते हुए डेली नीड्ज की खाद्य वस्तुओं को पहले से ही जमा कर लें। बता दें कि उपरी क्षेत्रों में तो यह हालत और भी खराब है। फिलहाल बर्फ के बाद शिमला जिला के लोगों की यह दुष्वारियां कब दूर होती हैं, यह देखना अहम होगा। जिला प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि वह मौसम को देखते हुए खाद्य वस्तुओं का भंडारण पहले से ही कर लें। ताकि आगामी दिनों में जब मौसम खराब हो, तो ऐसी दिक्कतें न हों।  उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन सेल के हेल्पलाइन नंबर 1077 व दूरभाष नंबर 0177-2800880, 2800881, 2800882, 2800883 पर संपर्क कर सकते हैं।

The post बर्फबारी…शिमला पहुंचा 55 हजार 700 लीटर दूध appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews