17 तक खूब सताएगा अंबर

जिला में आज अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

शिमला – जिला शिमला में मौसम ने फिर से करवट लेनी शुरू कर दी है। वीकेंड पर शिमला में मौसम के मिजाज बदले नजर आए। मौसम विभाग की माने तो जिला शिमला में रविवार को अनेक स्थानों पर बारिश व बर्फवारी होगी। 13 जनवरी को जिला में लोहड़ी पर मौसम रौद्र रूप दिखाएगा। मौसम विभाग ने 13 जनवरी को भारी बारिश व बर्फवारी के लिए अलर्ट जारी किया है। जबकि जिला में 17 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। जिला शिमला के अधिकतर क्षेत्रों में शनिवार को सुबह से आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। दिन के समय तो आसमान में बादलों का डेरा दिखा। बादलों के घिरने से शिमला के अधिकतम तापमान में फिर से गिरावट रिकार्ड की गई है। शिमला में बीते दो दिनों के दौरान से चटक धूप खिल रही थी। मगर शनिवार को बादलोें के घिरने से शिमला में फिर से दिन के समय भी ठंड का एहसास हुआ। जिला शिमला के न्यूनतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है। शिमला का न्यूनतम तापमान बढ़कर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुचं गया है।

The post 17 तक खूब सताएगा अंबर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews