माईपुल में 12 हजार ने लगाई आस्था की डुबकी

ठियोग –मकर संक्रान्ति का त्यौहार ठियोग में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां घरों में पूजा अर्चना हुई वहीं पर देवठियों में भी लोगों ने शीश नवाया और अपने ईष्ट का आशीर्वाद लिया। जबकि ठियोग के प्रसिद्व धार्मिक स्थल माईपुल गिरी नदी में लगभग दस से 12 हजार लोगों ने पवित्र स्नान किए। यहां पर श्रद्वालुओं के लिए मंदिर कमेटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे और सभी लोगों को बारी-बारी से गिरी नदी में स्नान करने का मौका दिया गया। मंदिर के पुजारी हेतराम ने बताया कि सुबह करीब चार बजे से ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे और घाट पर स्नान करने वालों की सुबह से ही श्रद्वालुओं की विशेष भीड़ शुरू हो गई थी। इस अवसर पर माईपुल भूतेश्वर मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि देव आस्था से जुड़े इस पवित्र स्थल पर धार्मिक पर्व को लेकर लोगों की विशेष भीड़ रहती है। जिसके लिए लोगों के ठहरने से लेकर उनके खाने पीने का भी मंदिर कमेटी द्वारा इंतजाम किया गया था। मकर संक्रान्ति को लेकर ठियोग की विभिन्न देवठियों में पूजा अर्चना भी की गई। इस पर्व को लेकर कुछ लोग ठियोग से हरिद्वार भी गए हुए हैं जबकि कुछ लोगों ने घरों में स्नान आदि करके अपनी ईष्ट की पूजा की। ऊपरी शिमला में मकर संक्रान्ति का अपना एक विशेष महत्व है। इस दिन लोग घरों की सफाई आदि करके सुबह पहले रसोईघर में अग्नि की पूजा करते हैं जिसके लिए गुड़, जौ, तिल, पाजा, चावल, धूप घी आदि सामग्री लेकर अग्नि की पूजा की जाती है। इसके अलावा घरों में तिल, गुड़ और घी के विशेष तरह के लडडू भी बनाए जाते हैं और इसे गांव के बच्चों में भी बांटा जाता है। इसे तलोए कहते हैं। जबकि इसके अलावा गाय के लिए भी मक्की के आटे तिल जौ आदि को मिलाकर गाय को खिलाया जाता है। लोग इस दिन कपड़ा आदि भी दान करते हैं और गांव में छोटे बच्चे दूसरे लोगों के घरों में दान लेने जाते हैं। मकर संक्रान्ति के अवसर पर ठियोग की प्रसिद्व देवठियों में कलाहर कामाक्षा माता मंदिर के अलावा गुठाण डोम देवता चिखड़ेश्वर शड़ी माता मंदिर के अलावा धरेच की देवी जेईश्वरी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई और काफी अधिक संख्या में लोग एकत्र होकर सभी ने ईष्ट का आशीर्वाद लिया। इस पर्व का अपना एक विशेष महत्व है। कुछ लोगों ने अपने ग्रहों की शांति के लिए तुलादान भी किया। मकर संक्रान्ति को लेकर सबसे अधिक भीड़ माईपुल में ही थी। जहां पर हजारों श्रद्वालुओं ने स्नान किए। यह पवित्र स्थल सभी के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। यहां पर हर धार्मिक पर्व को लेकर श्रद्वालुओं का तांता लगा रहता है। जो लोग हरिद्वार आदि नहीं जा पाते वे सभी यहां पर स्नान करने आते हैं। यहां पर ठियोग के अलावा सिरमौर के इलाके सभी लोग आए हुए थे जबकि कई जगह आने-जाने को लेकर विषेष इंतजाम भी किए गए थे। ऊपरी शिमला के अधिकतर क्षेत्रों से लोग यहां पहुंचते हैं।

 

The post माईपुल में 12 हजार ने लगाई आस्था की डुबकी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews