नेरवा –पहाड़ों में बिगड़ैल रुख अपना चुका मौसम बिजली महकमे का खूब इम्तिहान ले रहा है। लोहड़ी व मकर सक्रांति के मौके पर मौसम ने एक बार फिर से विलेन की भूमिका निभाते हुए विभाग की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते की बर्फबारी के बाद दिन रात एक कर विभाग ने रविवार दिन को उपमंडल चौपाल के कुछ क्षेत्रों की बिजली बहाल कर दी थी परन्तु सोमवार दोपहर बाद फिर से बर्फबारी शुरू होने पर करीब साढ़े तीन बजे एक बार फिर से बत्ती गुल हो गई व पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। सोमवार को लोगों ने लोहड़ी, एवं मंगलवार को मकर सक्रांति के लिए जो तैयारियां की थी उस पर बत्ती गुल होने से अन्धकार छा गया। लोगों को मजबूरन यह त्यौहार अंधेरे में ही मनाने पड़े एवं सक्रांति के अवसर पर लोग नहाने तक के लिए गर्म पानी के लिए कई जुगाड़ करते देखे गए। बता दें कि क्षेत्र में मकर सक्रांति का एक खास महत्व है व इस दिन लोग परिवार सहित नहा धोकर अपने कुलिष्ट के मंदिर में दर्शन हेतु जाते हैं। सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने पर क्षेत्र को बिजली आपूर्ति करने वाली हुली-झिकनीपुल लाइन पर चंबी एवं खिड़की के बीच जंगल में एक भारी भरकम पेड़ गिरने से एक स्ट्रक्चर (डेड) टूटने से क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। हालांकि विभाग ने लाइन में आई खराबी को सोमवार को ही ढूंढ निकाला परंतु भारी बर्फबारी और आसमानी बिजली के बीच रात के अंधेरे में लाइन में आई खराबी और खम्भों को बदलना मुमकिन नहीं था। लिहाजा विभाग व विभागीय ठेकेदार की लेबर मंगलवार को सुबह सात बजे ही लाइन में आई खराबी को ठीक करने के लिए फील्ड में रवाना हो गई एवं माइनस डिग्री तापमान में तीन से साढ़े चार फीट बर्फ में दोपहर पौने एक बजे चौपाल की बिजली बहाल कर दी परन्तु झिकनीपुल एवं नेरवा के बीच लाइन में एक बार फिर से खराबी आने से नेरवा की बिजली अढ़ाई बजे के बाद ही बहाल हो पाई। इस बीच विभाग के अधिशासी अभियंता चमेल सिंह एवं सहायक अभियंता गुरमीत सिंह ने भी सुबह नौ बजे से ही फील्ड में लाइन पर मोर्चा संभाल लिया था एवं लाइन को शीघ्र ठीक करने के लिए फील्ड कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते रहे।
The post साल के पहले पर्व पर अंधेरे में चौपाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment