तत्तापानी में 365 लोगों की सेहत जांची

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सजा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

शिमला –हिमाचल प्रदेश की सतलुज नदी पर स्थित ऋषि जमदग्नि की तपोस्थली ततापानी में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर हेडगेवार स्मारक समिति और श्यामला आरोग्यम सेवा चल चिकित्सालय के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मंडी संसदीय क्षेत्र के मुख्य अतिथि सांसद  रामस्वरूप शर्मा ने करसोग के विधायक हीरा लाल की मौजूदगी में किया। उन्होंने हेडगेवार स्मारक समिति और श्यामला आरोग्यम सेवा चल चिकित्सालय के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि तत्तापानी की तपोस्थली में हर वर्ष मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर लोग दूर-दूर से गर्म पानी के स्त्रोतों में स्नान करने आते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए समिति जो प्रयास कर रही है वह प्रशंसनीय है। हेडगेवार स्मारक समिति के सचिव मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा शिविर में कुल 365 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और 50 लोगों के विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी किए गए। इसके लिए प्रदेश स्तरीय अस्पताल आईजीएमसी और जिला अस्पताल डीडीयू से 18 सदस्यीय चिकित्सकों का दल शिविर में उपस्थित रहा। इसमें जरनल मेडिसीन, सर्जरी, ऑर्थो, ईएनटी, आंखों के रोग, हृदय रोग, चरम रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। इस दौरान जहां मरीजों को निःशुल्क जांच व दवा उपलब्ध करवाई गई साथ ही लैब संबंधित निःशुल्क टेस्ट भी किए गए। डीडीयू शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक लोकेंद्र शर्मा भी चिकित्सक दल में शामिल रहे।

 

 

The post तत्तापानी में 365 लोगों की सेहत जांची appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews