शिमला – आईजीएमसी के स्टोर में मानसिक रोग की दवाएं पहुंच गई है। अब जनता को यह फ्री मिल रही है। मानसिक रोग की दस प्रकार की दवाएं अब अस्पताल के फ्र ी मेडिसिन स्टोर तक पहुंच गई है। गौर हो कि अभी बाकी दवाएं भी अस्पताल में आनी है, लेकिन सबसे पहले मेंटल हैल्थ की ये दवाएं अस्पताल में पहुंच गई है। लगभग छह करोड़ की दवाएं आईजीएमसी द्वारा खरीदी जा रही है। जिसमें पहले चरण में मेंटल हैल्थ की मेडिसिन जनता को फ्री मिलेगी। फिलहाल अस्पताल से अभी फ्री जेनेरिक स्टोर में से जेनेरिक का नाम पहले ही हटा दिया गया है। जिसमें आईजीएमसी पहला अस्पताल ऐसा बना है जहां पर जेनेरिक नाम हटाया गया है। अब प्रदेश के अस्पतालों में स्थापित की गई फ्री जेनेरिक औषाधालय का नाम बदला जा रहा है। अभी प्रदेश में 22 अस्पताल के नाम शामिल है। जहां पर जेनेरिक नाम हटाया जाना है। इस स्टोर में अब गुणवता युक्त दवाआें की खरीददारी का आधार पहले रखा जाएगा। जिसमें ब्रांडेड दवाएं जो मान्यता प्राप्त और सस्ती है उनकी खरीददारी तय की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इसके लिए प्रदेश सरकार रोड मैप तैयार कर रहा है। जिसकी शुरुआत प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का दर्जा लिए बैठे आईजीएमसी से की जानी तय की गई है। जिसमें ये कार्रवाई अमल में लाई गई है।
The post आईजीएमसी पहुंचीं मानसिक रोग की दवाएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment