अस्पतालों में सामान खरीद पर गोलमाल

शिमला  –स्वास्थ्य सामान खरीद में डेढ़ करोड़ क ा घपला सामने आया है। इस बार जिला सिरमौर के अस्पतालों में हुई सामान खरीद में डेढ़ करोड़ के गोलमाल की पुष्टि हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस घपले की जांच रिपोर्ट तैयार कर दी गई है और रिपोर्ट को एसीएस स्वास्थ्य आरडी धीमान को सौंप दिया गया है। इस जांच रिपोर्ट में यह साफ साबित हुआ है कि जो खरीदारी संबंधित अधिकारियों ने अस्पतालों में की है, वह नियम के तहत नहीं की गई है। इस खरीदारी में कतई पारदर्शिता नहीं बरती गई है, जो सामान खरीदा गया है, वह बिन टेंडर के हुआ है और चुनिंदा कंपनी को लाभ पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बिन टेंडर के अस्पतालों में लाखों के सामान के खरीददारी को लेकर सवाल उठाए गए थे। जिस पर आगामी कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जांच के आदेश जारी किए गए थे। शिकायत यह आई थी कि किसी एक कंपनी से ही अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान को खरीदा गया, जिसमें टेंडर की प्रक्रिया ही नहीं अपनाई गई। फिलहाल सिरमौर के कितने अस्पतालों में ऐसी खरीददारी की गई है, इसका खुलासा जांच रिपोर्ट के तहत अब सरकार के समक्ष सौंपी गई रिपोर्ट में कलमबद्ध हो गया है। इसमें संबंधित अधिकारियों पर जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाने वाली है। गौर हो कि अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली कई मशीनें भी इसमें शामिल बताई जा रही हैं, जो टेंडर के माध्यम से नहीं खरीदी गई हैं। गौर हो कि इस खरीदारी की जांच जल्द ही तैयार करने के आदेश थे, जिसे लगभग पच्चास पन्नों की रिपोर्ट तैयार करके सौंप दिया गया है। अभी सामान खरीददारी में पारदर्शिता नहीं बरतने को लेकर प्रदेश आयुर्वेद विभाग भी काफी चर्चा में रहा है। वहीं, कांगड़ा में बायोमीट्रिक मशीन खरीददारी पर सवाल उठाए गए थे, अब  सिरमौर के अस्पतालों में बिन टेंडर से हुई सामान की खरीददारी को कटघरे में खड़ा किया गया है। फिलहाल प्रदेश सरकार कई बार साफ कर चुकी है कि सामान खरीदारी में पूरी पारदर्शिता बरती जाए, जिसमें अब सिरमौर के अस्पतालों में एक कंपनी द्वारा खरीदे गए सामान को लेकर प्रदेश सरकार कार्रवाई करने वाली है। उधर, आरडी धीमानअतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि जांच रिपोर्ट मुझे मिल गई है। रिपोर्ट को एग्जामिन किया जा रहा है। नियम के तहत दोषियों पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

The post अस्पतालों में सामान खरीद पर गोलमाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews