क्रमांक 25/11 शिमला, 17 नवम्बर 2024
पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि
महापौर-उपमहापौर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने लाला लाजपत राय को किया याद
महापौर नगर निगम शिमला सुरेन्द्र चौहान ने आज यहां शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के साहस की गाथा देश वासियों के लिए सदैव स्मरणीय रहेगी। लाला लाजपत राय अंग्रेजों की लाठियां खाकर शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय को शेर-ए-पंजाब के नाम से भी जाना जाता है। लाला लाजपत राय उन महान सपूतों में से एक थे जिनकी बदौलत हम आज आजाद भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसलिए देश के महान सपूतों को याद करना हमारा कर्तव्य भी है।महापौर नगर निगम शिमला सुरेन्द्र चौहान ने स्कैंडल प्वाइंट स्थित लाला लाजपत राय के स्मारक पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति गीतों व भजन गायन की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर उप-महापौर नगर निगम शिमला उमा कौशल, पार्षदगण, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, आयुक्त नगर निगम शिमला भूपेंद्र अत्री, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, संयुक्त आयुक्त नगर निगम डॉ भुवन शर्मा, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
-०-
Post a Comment