जुखाला – बिलासपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कंडेय (जुखाला) क्षेत्र में महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी व अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मामला सोमवार सुबह का है, जब अस्पताल में महिला चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात थी। हर रोज की तरह महिला चिकित्सक ने वार्ड में तैनात मरीजों का वार्ड में जाकर चैकअप किया और वार्ड से आकर अपनी ओपीडी में बैठ गई और वहां मरीजों का चैकअप करने में जुट गई। इतने में एक तीमारदार अपने मरीज को व्हीलचेयर में लेकर आया और चिकित्सक को बोला कि मेरे मरीज को पहले चैक करो, इसकी हालत गंभीर है। महिला चिकित्सक ने इस मरीज को प्राथमिकता देते हुए इसका चैकअप करने के लिए साथ आए तीमारदारों को इस मरीज महिला को व्हील चेयर से ऑब्जर्वेशन टेबल पर शिफ्ट करने को कहा, जिसके बाद महिला चिकित्सक ने इसका चैकअप किया और कहा कि यह ठीक है। महिला चिकित्सक ने उसकी पर्ची पर दवाई लिखकर बाकी मरीजों का चैकअप करना शुरू कर दिया। इस पर तीमारदार भड़क गया और बोला इसे ढंग से चैक करो और गुस्से में महिला चिकित्सक को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया, जिसके बाद इस व्यक्ति ने ओपीडी में लगे पर्दे फाड़ दिए और वहां से सामान उठाकर इसने महिला चिकित्सक पर फेंक दिया। महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी नम्होल में दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
The post सीएचसी में महिला डाक्टर से बदसलूकी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b8/
No comments:
Post a Comment