शिमला – केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के आदेशों के बाद समग्र शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को दी जाने वाली ट्रेनिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 16 अक्तूबर से शिक्षकों व डाइट केंद्रों में ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों को नई गाइडलाइन के तहत ट्रेंड किया जाएगा। अब शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए एमएचआरडी द्वारा ट्रेंड किए गए मास्टर ट्रेनर कार्य करेंगे। बता दें कि समग्र शिक्षा के तहत प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों से वरिष्ठता और खास शिक्षकों की सूची से मास्टर ट्रेनर का दर्जा इन शिक्षकों को दिया गया है। हिमाचल से ये शिक्षक दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। बता दें कि हिमाचल में पहली कक्षा से लेकर जमा दो तक एनसीईआरटी की किताबें लगाई गई हैं। यही वजह है कि एनसीआरटी के सिलेबस को कैसे पढ़ाया जाना है, इसके लिए मास्टर ट्रेनर एसएसए द्वारा तैयार किए गए हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश के लगभग 50 हजार शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। ये ट्रेनर जहां छह महीने में शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे, वहीं डीएलएड शिक्षकों को भी यही पढ़ाएंगे। बता दें कि टीचर ट्रेनिंग में न आने वाले शिक्षकों की इंक्रीमेंट पर भी इसका असर पड़ेगा। ये ट्रेनर हर जिला व ब्लॉक में शिक्षकों को प्रशिक्षण देना अक्तूबर से शुरू कर देंगे।
The post सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की खास ट्रेनिंग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95/
No comments:
Post a Comment