Friday, May 16, 2025

लोकतंत्र को सशक्त बनाने की पहल

क्रमांक 31 /05 शिमला, 16 मई, 2025

लोकतंत्र को सशक्त बनाने की पहल

विस निर्वाचन क्षेत्र 62-कुसुम्पटी व 64-शिमला (ग्रामीण) में नियमित रूप से होंगे चुनाव पाठशाला और इलेक्टोरल क्लब के कार्यक्रम 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 62-कुसुम्पटी व 64-शिमला (ग्रामीण) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव पाठशाला और इलेक्टोरल क्लब की गतिविधियों आयोजन करवाई जाएंगी। 
यह जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला और तृतीय शनिवार को शिक्षण संस्थानों में इलेक्टोरल क्लब की गतिविधियां अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। यह पहल मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के दिशा निर्देशों के अनुरूप है, जो स्वयं भी कुछ शिक्षण संस्थानों का दौरा कर इन गतिविधियों का अवलोकन करेंगी। 
उन्होंने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 62 कुसुम्पटी व 64-शिमला (ग्रामीण) के समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य और समस्त बूथ लेवल अधिकारियों / बूथ सुपरवाईजर अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में कार्यरत इकाइयों के माध्यम से छुटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष आयोजन करें। यह पहल नए मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है। 
-०-

No comments:

Post a Comment