अस्पतालों को मिलेंगे फिजियोथैरेपिस्ट

शिमला में हिमक्लेव सम्मेलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया ऐलान; कहा, जल्द भरे जाएंगे पद, मरीजों को मिलेगी राहत

 शिमला -प्रदेश सरकार सभी जिला अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर फिजियोथैरेपिस्ट के पदों को भरेगी। वहीं किन्नौर और लाहुल-स्पीति के अलावा प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में फिजियोथैरेपिस्ट का एक अतिरिक्त पद भी सृजित होगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को विश्व फिजियोथैरेपिस्ट दिवस के अवसर पर इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन के हिमाचल चैप्टर तथा राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित हिमक्लेव -2019 के प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए किया। सीएम ने कहा कि तनावयुक्त जीवन में  फिजियोथैरेपिस्ट का महत्त्व और भी अधिक हो गया है। फिजियोथैरेपिस्ट चोटिल व्यक्तियों को शारीरिक क्रियाओं और थैरेपियों के माध्यम के अतिरिक्त साइकोमैटिकली रूप से स्वस्थ होने में लोगों की सहायता करते हैं। सीएम  ने कहा कि फिजियोथैरेपिस्ट की बेहतर कार्यप्रणाली के लिए प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश फिजियोथैरेपिस्ट परिषद के गठन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी। पहाड़ी प्रदेश होने के कारण हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं की आवृति अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक रहती है, जिसके दृष्टिगत फिजियोथैरेपिस्ट की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी छह मेडिकल कालेजों में फिजियोथैरेपिस्ट के 3-3 पद भरने की घोषणा की, ताकि रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में फिजियोथैरेपिस्ट के रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य, आरडी धीमान ने कहा कि फिजियोथैरेपिस्ट सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं। इंडियन फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार ने इस अवसर पर एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर फिजियोथैरेपी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. एके गुप्ता, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. रवि शर्मा, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के प्रधानाचार्य डा. रंजना राव, पदमश्री डा. ओमेश भारती, एसोसिएशन के हिमाचल चैप्टर के महासचिव डा. नागेश शर्मा, कोषाध्यक्ष डा. विजय भारद्वाज, संयुक्त सचिव डा. अरुण वर्मा तथा संगठन सचिव डा. पारस सहगल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

The post अस्पतालों को मिलेंगे फिजियोथैरेपिस्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%9c/

Post a Comment