जवाली के तुषार सेना में अफसर

 जवाली -नगर पंचायत जवाली के अंतर्गत जवाली के तुषार गुप्ता ने आर्म्ड कोर में बतौर लेफ्टिनेंट तैनाती पाकर जवाली का नाम रोशन किया है। तुषार गुप्ता का जन्म 10 दिसंबर, 1992 को जवाली में अनिल गुप्ता के घर हुआ था। तुषार गुप्ता की प्राथमिक शिक्षा जवाली के निजी स्कूल से हुई तथा 10वीं पास करने उपरांत रैहन के निजी स्कूल से जमा दो की पढ़ाई साइंस में  की। उसके बाद गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट्स लुधियाना से बीटेक की व राजकीय पॉलिटेक्निक कांलेज चंबा में डेढ़ साल तक बतौर लेक्चरर कार्य किया। इसी दौरान तुषार ने एसएसबी की परीक्षा पास की व ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान हासिल किया। एक साल की ट्रेनिंग उपरांत ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से बतौर लेफ्टिनेंट पासआउट हुए। अब तुषार गुप्ता आर्म्ड कोर में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगे। तुषार गुप्ता के कंधों पर उसकी माता रेणु गुप्ता व बहन डा. तनवी गुप्ता ने स्टार लगाए। तुषार गुप्ता के पिता अनिल गुप्ता आईपीएच विभाग में बतौर जेई कार्यरत थे तथा उनकी वर्ष 2004 को मृत्यु हो गई थी। तुषार की माता रेणु गुप्ता राजकीय मिडल स्कूल भनेई में बतौर टीजीटी कार्यरत हैं। तुषार गुप्ता ने अपनी सफलता क्ष्रेत्र अपनी माता रेणु गुप्ता, बहन डा. तनवी गुप्ता सहित अपने शिक्षकों को दिया है।

The post जवाली के तुषार सेना में अफसर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%ab/

Post a Comment