शिमला -प्रदेश में युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाया जा सके। कौशल विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 22 प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षण देने का कार्य सौंपा गया। 22 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। लगभग 2340 प्रशिक्षुओं द्वारा प्रशिक्षण पूरा किया गया, 341 प्रशिक्षुओं को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। कौशल विकास निगम के सहयोग से उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक वोकेशनल कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2017-18 में 824 तथा वर्ष 2018-19 सत्र में 1010 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। कौशल विकास निगम द्वारा चयनित महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ग्रेजुएट एड.ऑनर्स कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं, जिसमें इस सत्र में 750 विद्यार्थी शामिल हुए। इस परियोजना के तहत 53 हजार से भी ज्यादा युवाओं का कौशल विकास किया जाएगा। 50 आईटीआई स्तरोन्नत की जाएगी, छह शहरी आजीविका केंद्र तथा सात ग्रामीण आजीविका केंद्र खोले जाएंगे। एशियन विकास बैंक के सहयोग से चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तीन प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं को अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए सूचीबद्ध किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में सात हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एशियन विकास बैंक की इस परियोजना के अंतर्गत निगम द्वारा आदर्श करियर केंद्र हमीरपुर, राजकीय महिला तकनीकी महाविद्यालय कांगड़ा, शहरी आजीविका केंद्र शमशी, शहरी आजीविका केंद्र सुंदरनगर तथा शहरी आजीविका केंद्र नाहन के निर्माण कार्य आरंभ किए। मंडी जिले में ग्रामीण आजीविका केंद्र सदयाना, शिमला जिला के ग्रामीण आजीविका केंद्र चौपाल तथा प्रगतिनगर के निर्माण कार्य भी आरंभ किए गए। 77 करोड़ रुपए की लागत से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भी लागू की गई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 21.56 करोड़ रुपए की पहली किस्त प्राप्त हुई है, जिससे लगभग 50000 युवाओं को रोजगार संबंधी कौशल प्रदान किया जाएगा। सभी रोजगार केंद्रों को कौशल पहचान केंद्रों तथा आदर्श करियर परामर्श केंद्रों में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया। इससे युवाओं के लिए परामर्श के माध्यम से रोजगार एवं प्लेसमेंट के अवसर बढ़ेंगे।
The post 2340 युवाओं का प्रशिक्षण पूरा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/2340-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a4%be/
Post a Comment