Monday, September 2, 2019

बारालाचा-रोहतांग की चोटियों पर हिमपात

मनु की नगरी में खुशनुमा हुआ मौसम; लेह रोड पर बढ़ा खतरा, जिंगजिंगबार में सड़क बनी दलदल

मनाली -मौसम के करवट बदलते ही कुल्लू-मनाली सहित लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में भी गिरावट दर्ज गई है। मनाली और केलांग में मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है, लेकिन जिंगजिंगबार में सड़क पर बने दलदल से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मनाली-लेह मार्ग पर लगातार बारिश होने से सफर करना जोखिम भरा हो गया है। मनाली-लेह मार्ग पर खराब मौसम के कारण जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिर रहा है, जिस कारण राहगीरों की परेशानियां बढ़ गई हैं। दूसरी ओर बारिश से मनाली-कुल्लू मार्ग पर भी जोखिम बढ़ गया है। रांगड़ी, बाणू पुल, आलू ग्राउंड, क्लाथ, बिंदू ढोग, 17 मील, 16 मील और 15 मील के पास पत्थर व मलबा गिरने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। उधर, सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-काजा और तांदी-संसारी मार्ग बहाल रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊंची चोटियों पर रविवार को बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

यहां गिरे बर्फ के फाहे

रोहतांग की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ  के फाहे रविवार को गिरे हैं। धुंधी जोत, मकरबेद, शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, ईंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडि़यों में रविवार सुबह से ही हल्की बर्फबारी हो रही है। यही नहीं, रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजम दर्रा, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ  केलांग व नीलकंठ की पहाडि़यों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे रविवार को गिरे हैं।

The post बारालाचा-रोहतांग की चोटियों पर हिमपात appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf-2/

No comments:

Post a Comment