शिमला -हिमाचल के विधायकों के पास भी अपना दफ्तर होगा। जल्द ही यहां विधायकों को कार्यालय मिल सकता है, जो कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्रों में होगा। यहां पर विधायक से लोग आकर मिल सकते हैं या फिर अपनी समस्याओं को वहां पर उनके स्टाफ को सौंप सकते हैं। जल्द ही इस तरह की व्यवस्था विधायकों व आम जनता के हित में कर दी जाएगी, क्योंकि यह मामला सरकार के विचाराधीन है जिस पर जल्द फैसला होगा। यह आश्वासन सरकार की ओर से विधानसभा में भी दिया गया है, जिसमें एक विधायक ने सरकार से सवाल किया था कि विधायकों के कार्यालय को लेकर सरकार का क्या विचार है। इस पर सरकार ने कहा है कि यह मामला विचाराधीन है। बता दें कि सदन में विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने भी दिल्ली का उदाहरण दिया था, जिनका कहना था कि वहां पर भी हर विधानसभा क्षेत्र में विधायकों के कार्यालय हैं और स्टाफ दिया गया है। सरकार इस संबंध में जानकारी जुटाए, जिससे यहां पर पता चल सके कि दूसरे राज्यों में क्या हो रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी विधायक इसकी मांग उठाते रहे हैं। पूर्व की सरकारों के समय में इन मामलों पर आवाज बुलंद होती रही हैं। विधायक भी चाहते हैं कि उनके कार्यालय हों ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके। क्योंकि अभी ऐसी व्यवस्था नहीं है इसलिए विधायकों से मिलने के लिए लोगों को भटकना पड़ता है। लोग कभी सड़कों पर खड़े रहकर विधायकों से मिलते हैं, तो कभी रेस्ट हाउस या गेस्ट हाउस में। कार्यालय की कोई व्यवस्था हो तो समस्या लेकर व्यक्ति सीधे वहां पर जा सकते हैं, जो स्टाफ के पास भी अपनी अर्जी दे सकते हैं।
दूसरे राज्यों में भी प्रावधान
दूसरे राज्यों में भी इस तरह की व्यवस्था है, जो कि लोकतंत्र के लिए भी सही है। इससे विधायकों की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी, जिन्हें जनता को मिलने का मौका देना ही होगा। इसके लिए वह तय समय देंगे और आसानी से लोग उनसे मिल सकेंगे। इनके घरों में आने वाले लोग भी फिर दफ्तर के दरवाजे पर ही दस्तक देंगे।
The post प्रदेश के विधायकों को मिलेगा अपना दफ्तर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2/
No comments:
Post a Comment