Friday, September 6, 2019

शिक्षक ही बच्चों का रोल मॉडल

कुल्लू में टीचर फेस्ट पर बोले वन मंत्री, अहम योगदान पर नवाजे अध्यापक

कुल्लू – टीचर बच्चे का रोल मॉडल है। मां-बाप से ज्यादा टीचर के ज्ञान को बच्चा जल्द सीख पता है और बच्चा हर बात को पकड़ लेता है। यह उद्गार परिवहन, वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित रथ मैदान में शिक्षक कल्याण, शिक्षक भवन समिति एवं ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित टीचर फेस्ट में बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने कहा कि टीचर है, तो भविष्य है। शिक्षक ही आईएएस, इंजीनियर, एचएएस, खिलाड़ी, नेता बनाते हैं। मंत्री ने इस दौरान टीचर होम कमेटी के साथ-साथ सभी शिक्षकों को बधाई दी। वहीं, इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ की भी सराहना की। इस दौरान पविहन मंत्री ने शिक्षकों से यह भी कहा कि सरकारी स्कूलों से निजी स्कूलों की ओर जा रहे बच्चों के बारे में आत्म अवलोकन करना जरूरी है। सरकार ने स्कूलों में अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया। सरकारी स्कूली में अच्छी क्वालिटी के शिक्षक हैं, फिर भी निजी स्कूलों की ओर बच्चे क्यों पलायन कर रहे हैं, इसके लिए अध्यापकों को कारण जांचना होगा। मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले अध्यापकों और सेवानिवृत्त अध्यापकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संस्थानों को भी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानत किया। शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा ने बताया कि वन मंत्री के हाथों मैरिट लिस्ट में रहने वाले सीसे स्कूल सुल्तानपुर, सीसे स्कूल आनी, सीसे स्कूल बंजार, सांईस्टार स्कूल कुल्लू, स्नोर वैली स्कूल बजौरा को सम्मानित किया गया। वहीं, स्पोर्ट्स अचीवमेंट के लिए डीपीई मोहित मेहता पीज, डीपीई देव चंद खराहल, पीईटी संजीव कुमार रायसन, कल्चर अचीवमेंट के लिए धीरज सागर प्रवक्ता सुल्तानपुर, त्रिलोक ठाकुर जेबीटी कुल्लू-दो के साथ सेवानिवृत्त अध्यापकों में हरिदत्त शर्मा और अन्य अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक उच्च बलवंत सिंह ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, पार्षद तरुण बिमल, पाषर्द अनिता शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी के अलावा स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

The post शिक्षक ही बच्चों का रोल मॉडल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%89/

No comments:

Post a Comment