धर्मशाला महिला थाने में दर्ज हुई बलात्कार की शिकायत, आरोपी फरार
धर्मशाला – क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में अपातकालीन वार्ड में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची युवती की जांच करने पर वह गर्भवती पाई गई। इसके बाद युवती ने महिला थाना धर्मशाला में योल के एक युवक पर बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी मामले की भनक लगते ही फरार हो गया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र सिद्धवाड़ी की युवती पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची। इस दौरान अपातकालीन में जांच करने के बाद अल्ट्रासांउड करवाने के लिए भेज दिया गया। इस दौरान अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पाया गया कि युवती गर्भवती है। इसके बाद पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दी गई। मामले को लेकर युवती ने महिला थाना धर्मशाला में युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। वहीं, पुलिस ने 376 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं अस्पताल में मामला सामने आने के बाद यह कांड दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।
धर्मशाला में किशोर से कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार
धर्मशाला – जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते फतेहपुर रक्कड़ में नाबालिग किशोर के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी का पकड़कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार धर्मशाला के रक्कड़ में संदीप वर्मा (48) पुत्र कृष्ण क्षेत्र में ही मोबाइल की दुकान करता है। कुछ दिन पहले दुकान में नाबालिग किशोर आया, जिसके साथ दुकानदार ने कुकर्म किया। इसके चलते किशोर के पिता ने पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया। पुलिस थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
The post पेट में दर्द था, टेस्ट किया तो गर्भवती निकली युवती appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%a5%e0%a4%be-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment