रामपुर बुशहर—उपमंडल रामपुर की दत्तनगर पंचायत की हरिजन बस्ती का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार ने उपमंडलाधिकारी रामपुर के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें ग्रामीणों ने गुहार लगाई की अवैध खनन को रोकने के लिए बहाने को उनका आने जाने का रास्ता बंद करना प्रशासन का सही निर्णय नहीं है। उन्होंने मांग की है कि अवैध खनन को रोकने के लिए दूसरा विकल्प निकाला जाए। पंचायत प्रधान वीना नेगी, पूर्व प्रधान राज कुमार, रूप लाल, सुरेश, प्रवीन, कृष्ण, रूप चंद, विमल और नेकराम आदि ने एसडीएम से कहा कि पंचायत में मिल्क प्लांट के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के साथ ही उद्यान विभाग की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिसे रोका जाना सही कदम है। लेकिन इससे किसी को कोई परेशानी भी नहीं होनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि प्रशासन ने खनन वाले स्थान तक जाने वाली सड़क को ही बंद कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस रास्ते का प्रयोग हरिजन बस्ती के लोगों के द्वारा किया जाता है। जिसके बंद होने से उन्हें कई प्रकार की दिक्कतें पेश आ रही हैं। जिस पर उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सड़क का बहाल किया जाए और अवैध खनन रोकने के लिए कोई दूसरे विकल्प तलाश किए जाए। इस एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने भी ग्रामीणों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और समस्या का हल निकालने के लिए सड़क के दोनांे ओर दिवार लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसे इस तरह से लगाया जाएगा कि जरूरत पड़ने पर इसे खोला जा सके और ग्रामीण भी आसानी से रास्ते का प्रयोग कर सके।
The post अवैध खनन रोकने के बहाने बंद कर दिया रास्ता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com
Post a Comment