सुन्नी में फैला डायरिया

सुन्नी—शिमला ग्रामीण की नगर पंचायत सुन्नी इन दिनों डायरिया की चपेट में है। नागरिक अस्पताल सुन्नी में प्रतिदिन आने वाले रोगियों की संख्या के आधार पर क्षेत्र में डायरिया फैलने को बल मिल रहा है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो जिलों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने वाले नागरिक अस्पताल सुन्नी में आने वाले रोगियों में से 70 फीसदी मरीज उल्टी-दस्त से संबंधित बीमारी से ग्रसित आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में अस्पताल में आए लगभग 100 मामलों में 70 से 80 मामले जलजनित रोगों के ही दर्ज हुए है जिनमें अधिकांश रोगी नगर पंचायत सुन्नी के हैं जिससे क्षेत्र में दूषित पानी होने की आशंका बढ़ गई है। हालांकि विभाग क्षेत्र में आबंटित होने वाले पानी को दूषित मानने से इन्कार कर रहा है तथा डायरिया फैलने को मौसम में बदलाव होने का कारण बताया जा रहा है। बता दें कि नगर पंचायत सुन्नी में एकमात्र बहाव पेयजल स्रोत बेंशवा नाला के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो रही है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त पेयजल स्रोत के माध्यम से पूरे क्षेत्र को पानी आबंटित किया जाता है। कई मर्तबा विषेकर खराब मौसम में लोग मटमैला पानी मिलने की शिकायत कर चुके है। हालांकि बहाव पेयजल योजना के वितरण हेतु विभाग द्वारा फिल्टर भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके मटमैला पानी पीने को लोग मजबूर हैं। एक तो हजारों की आबादी के लिए क्षेत्र में केवल एक ही पेयजल स्रोत मौजूद हैं जिस कारण पहले ही क्षेत्र में पानी की किल्लत चल रही है दूसरी ओर जलजनित रोगों के बढ़ने से लोगों को पानी के प्रति शंका बढ़ गई है। बरसात से पहले यकायक जलजनित रोगों के बढ़ने से लोगों में खौफ फैल गया है। अस्पताल में कार्यरत एक मात्र चिकित्सक किरण ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में जलजनित रोगियों की संख्या ज्यादा आ रही है। उन्होंने लोगों से पानी उबाल कर पीने की सलाह दी तथा जंक फूड एवं बाहर की चीजों को खाने से मनाही की। वहीं सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमंडल सुन्नी के सहायक अभियन्ता राजीव शर्मा ने क्षेत्र में दूषित पानी के आबंटन पर साफ  मना करते हुए कहा कि विभाग लोगों को फिल्टरयुक्त एवं क्लोरीनेशन पानी की आपूर्ति कर रहा है। विभाग द्वारा पानी की जांच भी की गई है।

The post सुन्नी में फैला डायरिया appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> https://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews