कोरियाई फ्री फ्लायर का सुराग नहीं

चार दिन से गायब पायलट की तलाश में जुटी रेस्क्यू टीमें, बिलिंग से भरी थी उड़ान

बैजनाथ  —पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बिलिंग से शुक्रवार को उड़ान भरने के बाद लापता हुए  कोरिया के ली नामक  फ्री फ्लायर का पता नहीं चल सका। उसे ढूंढने के लिए पिछले दो दिनों से बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोशिएशन की रेस्कयू टीम के हैड राहुल सिंह व महासचिव सुरेश ठाकुर की अगवाई में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। सोमवार सुबह तो बैजनाथ पुलिस थाना प्रभारी अपने दल  व मुल्तान चौकी प्रभारी सहित उसे ढूंढने के लिए  छोटा भंगाल घाटी के धर्माण के लिए रवाना हो चुके हैं।  राहुल सिंह व  सुरेश ठाकुर की अगवाई में गई रेस्क्यू टीम व बैजनाथ से गए पुलिस बल  ने संयुक्त रूप से सोमवार को भी कोरिया के ली नामक पायलट को ढूंढने की पूरी कोशिश की। खबर लिखे जाने तक उस का पता नही लग पाया।क्योंकि घाटी में खराब मौसम के कारण ढूढने में रेस्क्यू टीम को कठिनाई पेश आ रही है। वैसे भी बैजनाथ से 72 किलोमीटर वाहन द्वारा उसके बाद दो घंटे की खड़ी चढ़ाई चढ़ने के उपरांत रेस्क्यू टीम उस जगह पहुंच गई है, जहां पर उस पायलट का ग्लाइडर पेड़ पर फंसा हुआ है। गौर हो कि कोरिया के  ली नामक इस फ्री फ्लायर ने शुक्रवार को बिलिंग से उड़ान भरी, जब बह शनिवार तक वापस न आया तो उस की तलाश शुरू की गई। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के महासचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि रेस्कयू टीम  उस की तलाश में लगी  है । उन्होंने बताया कि  पायलट ली का  ग्लाइडर तो छोटा भंगाल घाटी के धर्मान इलाके की 15 किलोमीटर दूर  पहाड़ी पर रई तोश के 150 फुट ऊंचे पेड़ पर फंसा हुआ मिल गया है, मगर उस पायलट का कहीं पता नहीं लग पा रहा है। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोशिएशन की टेक्निकल कमेटी के हैड करण बीर सिंह ने बताया कि रेस्क्यू टीम को उस पायलट का जीपीएस  सिस्टम मिल गया, मगर उस जीपीएस में नौ जून को जो उड़ान इस पायलट ने भरी है, वह ही रिकार्ड है, उसके उपरांत उस कोरिया के ली नामक पायलट ने जीपीएस ऑन ही नही किया। बिलिंग पैराग्लाइडिंग  एसोशिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ब टेक्निकल टीम के हैड करण बीर ने बताया कि उस कोरिया के पायलट ली के लापता होने की सूचना कोरिया एंबेसी को दे दी गई है।  इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनी को भी सूचना दे दी गई है।  इस बारे में एसडीएम बैजनाथ रामेश्वर दास का कहना है कि जिस  पायलट ने उड़ान भरी उसने प्रशासन से कोई भी परमिशन नहीं ली थी, उसने कैसे बिलिंग से उड़ान भरी है, इसकी छानबीन की जाएगी।   

 

The post कोरियाई फ्री फ्लायर का सुराग नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%81/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews