हिमाचल के युवाओं को बड़ी कंपनियों से ऑफर

शिमला -हिमाचल प्रदेश के युवाओं को बड़ी कंपनियों में रोजगार मिलना शुरू हो गया है। सरकार द्वारा कौशल विकास निगम के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिन युवाआें को प्रशिक्षित किया गया है, उन्हें अब नौकरी के लिए ऑफर मिलने लगे हैं। बताया जा रहा है कि 250 बच्चों ने विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन किए, जिनमें से 132 को ऑफर मिल गई है। कौशल विकास निगम, राजकीय महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के छात्रों को राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) आधारित प्रशिक्षण के बाद कारपोरेट क्षेत्र में रोजगार मिलना शुरू हुआ है। इस प्रकार की प्लेसमेंट ड्राइव की मुहिम पहली बार कौशल विकास निगम की देखरेख में सफलता से आगे बढ़ रही है। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के मुताबिक प्रदेश में लगभग 132 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत नामी कंपनियों में नौकरी मिली है, जिसमें मुख्यतः टेक महिंद्रा, टेली परफॉर्मेंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा होली-डे, कबीरा टेक्नोलॉजी तथा मारुति सूजुकी शामिल हैं। इन छात्रों को 1.5 लाख से लेकर 3.5 लाख रुपए प्रति वर्ष पैकेज के प्रस्ताव मिले हैं। ये छात्र आरकेएमवी शिमला, नादौन, अब, घुमारवीं, नाहन महाविद्यालय से हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम ने छात्रों के कौशल को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालयों में ऐड-ऑन पाठ्यक्रम आरंभ किए हैं, जिसके तहत लगभग 500 छात्रों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा चुका है।

बाहर से भी जॉब ऑफर

कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के अनुसार प्रदेश सरकार ने पहली बार ऐसा कदम उठाया है। सरकार के इस पग से छात्रों को नामी कंपनियों में रोजगार मिलेगा। लगभग 500 छात्रों को इस परियोजना के तहत प्रशिक्षण देने की योजना बनाई, जिसमें 132 छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव मिला है। हिमाचल सहित पंजाब, चंडीगढ़, गुजरात व दिल्ली (एमसीआर) में भी छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिल रहे हैं। निदेशक के अनुसार आगामी शैक्षणिक सत्र से अन्य जिलों के महाविद्यालयों में भी स्नातक ऐड-ऑन पाठ्यक्रम आरंभ किए जाएंगे, जिससे हिमाचली बच्चों के भविष्य निर्माण में  सफलता मिलेगी।

The post हिमाचल के युवाओं को बड़ी कंपनियों से ऑफर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/06/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews