ठियोग - ठियोग के एक गांव से गुम हुई दो बच्चों की मां को पुलिस ने दिल्ली में एक किराए के मकान से पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और फेसबुक पर हुई दोस्ती ने इस तरह से रंग दिखाया कि दो बच्चों की मां अपने पति और परिवार को छोड़कर मंडी के एक युवक के साथ फरार हो गई। फरार हुई महिला को करीब 8 दिन का समय हो गया था और इस बारे में परिजनों द्वारा छैला पुलिस चौकी में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस कई दिनों से उक्त महिला की मोबाइल लोकेशन ढूंढने में लगी थी लेकिन बार-बार महिला अपनी लोकेशन बदल रही थी। दिल्ली में दबिश देने के बाद पुलिस ने महिला व उसके साथ दो अन्य साथियों को हिरासत में ले लिया है। 36 वर्षीय महिला आशा वर्कर है, जो कि घर से यह बोल कर गई थी कि शिमला में आशा वर्कर की मीटिंग होने के कारण उसे भी शिमला जाना पड़ रहा है। इसके बाद महिला छैला से बस में बैठकर ठियोग पहुंची, जहां पर वह शिमला जाने के बजाय ठियोग में ही उतर गई। इसके बाद से महिला का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था । मामले की पुष्टि एसडीएम ठियोग आरएल बंसल ने की है। उन्होंने कहा है कि बुधवार को महिला के साथ पकड़े गए दो आरोपियों को सब-जज कोर्ट ठियोग में पेश किया गया है, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और महिला ने फेसबुक के माध्यम से मंडी के एक युवक के साथ दोस्ती की, जिसके बाद लगातार दोनों एक -दूसरे के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि मंडी निवासी गंगाराम और इसका एक अन्य रिश्तेदार अनिल महिला को दिल्ली ले गए , जहां पर 7-8 दिनों से यह महिला उनके साथ रह रही थी।
Source:DivyaHimachal
Post a Comment