शिमला शहर में गेंदे से सजी दुकानें

 शिमला  —राजधानी शिमला के बाजारों में दिवाली पर्व के लिए अभी से ही खूब रौनक देखी जा रही है। शिमला शहर की दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके लिए दुकानों की साफ-सफाई व रंग-रोगन सहित गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। दिवाली के अवसर पर शहर के चारों ओर खूब चमक-दमक देखी जा रही है। दिवाली पर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह बहुत अहम रहेगी। खासकर व्यापारियों को दिवाली के अवसर पर काफी मुनाफा होने की संभावना है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के बाजारों में अभी से दिपावली के लिए मिठाइयों व साज सजावट की वस्तुओं के लिए विशेष रूप से बाजार में स्टाल सज चुके हैं। इन स्टालों में दिनभर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। दुकानों में दिवाली के लिए विशेष रूप से नया-नया सामान लगाया गया है। वहीं बाजारों में दिवाली के पावन अवसर पर मिठाइयों की दुकानों के सामने लोगों की काफी भीड़ लग रही है। लोग दिवाली के पहले ही विशेष रूप से मिठाइयों को खरीद रहे हैं।  दुकानदारों ने बताया कि लोगों को मिठाइयों में सबसे अधिक गुलाब जामुन, बर्फी, मेवे की मिठाइयां और पिस्ता बादाम व सोनपापड़ी, खोए की मिठाइयां काफी पसंद आ रही है और लोग इन मिठाइयों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। शहर में दिवाली पर्व के अवसर पर चारों ओर खूब रौनक देखी जा रही है। लोग इसकी खूब खरीददारी कर रहे हैं। इसके साथ ही दिवाली की पूजा के लिए फूलों की डिमांड अभी से ही बढ़ रही है जिसके लिए दुकान काफी संख्या में फूलों से बाहर से मंगवा रहे हैं जिनमें गेंदे के फूलों को अधिक मांग चल रही है। बाजारों में दिवाली के लिए रंग बिरंगी मोमबत्तियों सहित घर को सजाने के लिए आकर्षक सुंदर वस्तुओं की भी खूब खरीददारी की जा रही है। इस दिवाली के अवसर पर शहर के दुकानदारों को खूब मुनाफा हो रहा है। दिवाली के लिए जगह-जगह लगे स्टालो में खिल-बताशे व घी, मिठाइयां लोगों द्वारा खूब खरीदी जा रही है।

The post शिमला शहर में गेंदे से सजी दुकानें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment