रिपन की पुरानी एतिहासिक इमारत को जलाने की कोशिश, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने समय रहते बुझाई

रिपन अस्पताल की पुरानी इमारत को आग से जलाने की कोशिश की गई है। किसी ने सुबह के समय पुराने ईसीजी रूम के पास आग लगा दी। वहां तैनात एक कर्मचारी ने आग लगता देख इसको तुरंत बुझा दिया। इससे 


रिपन अस्पताल की पुरानी इमारत को सुबह के समय आग लगाने की कोशिश की गई। इसको अस्पताल में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने देखा। यह कर्मचारी ड्यूटी के दौरान जल्द उठ गया था और अस्पताल से बाहर की ओर निकला था। इस दौरान उसको जलने की दुर्गंध आई जिसके चलते वह ईसीजी रूम की ओर भाग जहां उसने देखा कि आग लग गई है। यहां गोल सीढ़ियों में आग भ़ड़की हुई थी और कर्मचारी को मौके से केरोसिन की गंध आई। हालांकि वहां आसपास कोई नहीं मिला। कर्मचारियों ने आग पर तुरंत काबू पाया और इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयाना किया है। 

Post a Comment