शिमला —मोहाली में खेली गई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो क्योरूगी एवं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों ने 11 पदकों पर कब्जा जमाया है। हिमाचल प्रदेश के खिलाडि़यों ने इस चैम्पियनशिप के क्योरूगी वर्ग में चार सिल्वर मैडल वहीं पूमसे में छह गोल्ड व एक रजत पदक हासिल किया है। अंडर-62 किलोग्राम भार वर्ग महिला सीनियर वर्ग में प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल आशा ने सिल्वर मैडल, अंडर-41 किलोग्राम भार वर्ग की महिला कैडेट वर्ग में सौभाग्य भुमिजा कौल ने सिलवर मैडल, अंडर-27 किलोग्राम भार वर्ग सब जूनियर गर्लज वर्ग में अवनी श्याम ने सिल्वर मैडल, पुरूषों की सीनियर श्रेणी में ओवरऑल 87 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल राकेश ने सिल्वर मैडल जीतकर पहाड़ी प्रदेश को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता के पूमसे वर्ग में हिमाचल पुलिस के कांस्टेबल कमल किशोर ने पुरूषों के 31 से 40 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मैडल, हिमाचल के विनोद कुमार ने पुरूषों के 41 से 50 वर्ष की आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, सब जूनियर ब्वायज 11 वर्ष तक की आयु वर्ग में क्षितिज ठाकुर ने गोल्ड मैडल, 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आर्यन्त कांगड़ा ने गोल्ड मैडल, 18 से 30 वर्ष के पुरूषों के आयु वर्ग में रूप लाल ने गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। शिमला पहुंचने पर सभी पदक विजेता खिलाडियों का हिमाचल प्रदेश ताइक्वांडो ऐसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर ताइक्वाडों ऐसोसिएशन के चीफ टैक्नीकल डायरेक्टर एवं प्रदेश में आधुनिक ताइक्वांडों खेल के संस्थापक विनोद कुमार, प्रदेश ताइक्वांडों ऐसोसिएशन की टैक्नीकल डायरेक्टर लक्ष्मी मुथलियार सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
The post ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिमाचल ने जीते 11 पदक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment